
मैनपुरी। जिले के बस स्टैंड पर बैठे एक प्रेमी युगल बीच बातचीत के दौरान अचानक झगड़ा हो गया। इस दौरान प्रेमिका ने प्रेमी को भला बुरा कहना शुरू कर दिया, जब प्रेमी के लिए शब्द असहनीय हो गए तो उसने अचानक प्रेमिका के गाल पर दो थप्पड़ जड़ दिए। इसी बीच मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामले को रफा दफा कराया। इसके बाद युवक और युवती अपने-अपने घर चले गए।
ये है मामला
घटना रविवार सुबह करीब 10 बजे की है। एक प्रेमी युगल एक बस से उतरकर मैनपुरी बस स्टैंड पर बैठ गया। दोनों एक-दूसरे से बात करने लगे। तभी अचानक दोनों के बीच बहस होने लगी। युवती ने युवक को खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया। दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। इसी दौरान प्रेमिका के शब्द सुनते सुनते प्रेमी को गुस्सा आ गया और उसने सबके सामने प्रेमिका के गाल पर दो थप्पड़ जड़ दिए। इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के बीच हस्तक्षेप किया और मामला रफा दफा कराया। घटना के बाद युवती कानपुर व युवक आगरा जाने वाली बसों में सवार होकर चले गए।
Published on:
01 Jul 2019 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनपुरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
