7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल में खड़ी कार अचानक धू—धू कर जलने लगी, साजिश की आशंका 

खरगजीत नगर स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल की घटना। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sudhanshu Trivedi

Oct 28, 2016

Burning car

Burning car

मैनपुरी. खरगजीत नगर नगर में गुरुवार देर शाम पूरे मोहल्ले में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक विद्यायल में अंदर खड़ी मारुति 800 धू—धू कर जलने लगी। कार से निकल रही आग की लपटों को देख कर पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई।

सेंट जेवियर्स स्कूल में खड़ी थी कार
खरगजीत नगर स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में खड़ी मारुति 800 कार में अचानक आग लग गयी, जिससे कार धू—धू कर जलने लगी। आग की काफी ऊंचाई तक जा रही लपटों को देख इलाके में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। देखते ही देखते कार ढांचे में तब्दील हो गयी।

अराजक युवकों ने लगाई आग
खरगजीतनगर के सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रबन्धक प्रदीप कुशवाहा ने मोहल्ले के ही रहने वाले प्रमोद दुबे, भानू दुबे और प्रभात दुबे पर कार में आग लगाने का आरोप लगाया है।

ये था मामला
कार मालिक प्रदीप कुशवाह का कहना था कि उनके विधायक के पीछे कुछ जमीन का हिस्सा पड़ा है, जो उनका है। सभी आरोपी उस पर कब्जा करने की फिराक में हैं। उन्होंने बताया कि पहले भी कई बार इन लोगों ने उन्हें धमकी दी थी कि आग लगा देंगे।

ये भी पढ़ें

image