15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे ​हादसा, नेपाल जा रही बस ट्रॉला में घुसी, 27 यात्री घायल

  दिल्ली से नेपाल के बूटोल जा रही एक बस बुधवार देर रात लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे दुर्घटना की शिकार हो गई।

2 min read
Google source verification
Road accident

Road accident

मैनपुरी। दिल्ली से नेपाल के बूटोल जा रही एक बस बुधवार देर रात लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे दुर्घटना की शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि रात करीब 12:30 बजे करहल क्षेत्र में नगला अंती के पास जब बस आगे चल रहे ट्रॉला को ओवरटेक करते समय चालक को झपकी आ गई। इस कारण बस पीछे से ट्रॉला में घुसकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दौरान 27 यात्री घायल हो गए। 14 को ज्यादा चोटें आयी थीं, उन्हें इलाज के लिए सैफई ले जाया गया है। जिन यात्रियों को नेपाल जाना था, उन्हें रात में करहल के गेस्ट हाउस में रुकवाया गया। वहीं कुछ यात्री रात में ही अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम 7 बजे बस नेपाल के बूटोल के लिए दिल्ली से रवाना हुई थी। बस में 42 यात्री सवार थे। बस को बुलंदशहर निवासी बस चालक रिंकू चला रहा था। बताया जा रहा है कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर रात करीब 12:30 करहल क्षेत्र में नगला अंती के पास बस आगे चल रहे ट्रॉला में घुस गई। जिस समय हादसा हुआ लोग नींद में थे। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। 27 लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने घायलों में से 14 लोगों को सैफई अस्पताल में भर्ती कराया। इन 14 घायल लोगों में ड्राइवर रिंकू निवासी देवासी बुलंदशहर समेत कल्पना पोखरेल, रीमा निवासीगण रूपनदेही नेपाल, प्रतीक्षा काठमांडू नेपाल, किरन कुमार राणा, कृष्ण बहादुर राणा निवासीगण नबलपुरासी नेपाल, एंजिल एलीना, रंभा निवासीगण पालगांव नेपाल, बाबूराम भूषण निवासी गोर्सिया कपासी कपिलवस्तु नेपाल, जनक बहादुर निवासी गुल्मी नेपाल, संतोष निवासी दिल्ली शामिल हैं। अन्य कुछ लोग चोटिल हुए थे। उनमें से कुछ यात्री अन्य वाहनों से गंतव्य की ओर चले गए। जिन्हें नेपाल जाना था, उनके लिए किसी वाहन का इंतजाम नहीं होने के कारण अधिकारियों ने करहल के गेस्ट हाउस में रुकवाया। गुरुवार सुबह सभी गंतव्य के लिए रवाना हो गए।