27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Result 2024: साइकिल का पंचर बनाने वाले के बेटे ने ब्रज क्षेत्र में हासिल किया पहला स्थान, यूपी में आई चौथी रैंक

UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे शनिवार को घोषित हुए। मैनपुरी में साइकिल का पंचर बनाने वाले के बेटे ने ब्रज क्षेत्र में टॉप किया है, जबकि यूपी में चौथा स्थान हासिल किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Cycle mechanic’s son stands 4th in U.P. in Inter exams tops Braj region

Cycle Mechanic’s son tops Braj region in Inter exams

UP Board Result 2024: मैनपुरी में साइकिल रिपेयरिंग करने वाले मोहम्मद इरशाद सातवें आसमान पर हैं और उनकी पत्नी रजिया बेगम बेहद खुश हैं। आखिरकार, उनके बेटे मोहम्मद सहीम ने इंटरमीडिएट परीक्षा में न केवल ब्रज क्षेत्र में टॉप किया है, बल्कि उत्तर प्रदेश में भी चौथा स्थान हासिल किया है।

मोहल्ला महमूद नगर निवासी मोहम्मद सहीम राजकीय इंटर कॉलेज आगरा रोड मैनपुरी के 12वीं के छात्र हैं। शनिवार को 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। मोहम्मद सहीम को 500 में से 486 नंबर मिले, जोकि 97.20% है।

यह भी पढ़ें:पश्चिम यूपी में एनडीए का प्रदर्शन ही तय करेगा जयंत चौधरी का भविष्य, जाटलैंड में हैंडपंप कितना खिलाएगा कमल?

सहीम बनना चाहते हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर
सहीम का सपना सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का है। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हैं। सहीम ने बताया कि जब कॉलेज के शिक्षकों का ट्रांसफर हो गया तो उसे गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और अंग्रेजी की ट्यूशन लगानी पड़ी। सहीम ने अपने घर पर भी 6 से 7 घंटे की अधिक पढ़ाई की।

सहीम ने बताया कि उसके पिता का सपना था कि बेटा अच्छी पढ़ाई कर परिवार का नाम रोशन करे। सहीम ने इंटरमीडिएट परीक्षा सभी विषयों में सम्मान के साथ पास की। हिंदी में 96, अंग्रेजी में 96, गणित में 98, भौतिक विज्ञान में 97, रसायन विज्ञान में 99 अंक प्राप्त किए।