25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीनी रंजिश के चलते दबंगों ने युवती से की छेड़खानी, परिवार समेत पीटा और गांव से निकाल दिया

पीड़ित परिवार दहशत के चलते गांव से बाहर खुले स्थान पर रहने को मजबूर है। परिवार का कहना है कि इस मामले में पुलिस उनकी कोई मदद नहीं कर रही है।

2 min read
Google source verification
Enmity

Enmity

मैनपुरी। जनपद मैनपुरी के भोगांव क्षेत्र के ग्राम नगला गुलाबी में रहने वाले दो परिवारों के बीच जमीनी रंजिश के चलते बात इतनी बिगड़ गई कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की लड़की की आबरू से खिलवाड़ करने का प्रयास किया। विरोध करने पर लड़की समेत पूरे परिवार के साथ मारपीट की। उसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी देकर गांव से निकलने के लिए कहा। पीड़ित पक्ष ने डर के चलते गांव छोड़ दिया है और खुले में रहने को मजबूर हैं। फिलहाल घटना की रिपोर्ट भोगांव थाना पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

ये था मामला

नगला गुलाबी निवासी रामकिशन की पुत्री नीरज अपनी जमीन पर कंडे डालने गई तो वहां गांव के ही राजपूत परिवार के दबंगों ने कंडे फोड़ दिए। इस बात का जब लड़की ने विरोध किया तो दबंगों ने उसे गाली दी। जब उसने गाली देने का विरोध किया तो उन्होंने नीरज को गिराकर उसके साथ अभद्रता करने की कोशिश की, उसे मारा पीटा। यहां तक कि उसके कपड़े भी फाड़ दिए। लड़की किसी तरह जान बचाकर वहां से भागकर अपने घर पहुंची। उसके बाद दबंगों ने घर पर उसके घर वालों को भी पीटा, इसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए गांव छोड़ने के लिए कहा। फिलहाल लड़की पक्ष के लोगों ने दहशत के चलते गांव छोड़ दिया है और खुले में रहने को मजबूर हैं। उनका कहना है कि उन्होंने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस से उन्हें किसी तरह की मदद नहीं मिल रही है।

विवेचना चल रही है अभी
इस बारे में एसपी मैनपुरी राजेश एस ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है। विवेचना में आरोप सिद्ध होने पर जो भी धारा बनती है, उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।