
Mainpuri Crime: यूपी के मैनपुरी में पुलिस ने एक खतरनाक गैंग का खुलासा किया है। यह गैंग बैंकों में जाकर बीयरर चेक चोरी करता था। बाद में इसे भुनाकर लोगों का खाता खाली कर देता था। एसपी मैनपुरी विनोद कुमार ने बताया कि पकड़े गए गैंग के सदस्यों का लंबा आपराधिक इतिहास है। ये सभी अपराधी यूपी के जिला पीलीभीत के रहने वाले हैं। इनके तार दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में फैले हैं। पुलिस के सामने आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। यह कार्रवाई मैनपुरी के बेवर निवासी सर्वाधार की शिकायत पर की गई है।
मैनपुरी के एसपी विनोद कुमार ने बताया कि बीते दिनों बेवर थाना क्षेत्र के गांव मानपुर हरी निवासी सर्वाधार सिंह के बहनोई ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने बताया था कि 6 अक्तूबर को उन्होंने एक चेक केनरा बैंक में जमा करने के लिए दिया था। इसके 3 से 4 दिन बीतने के बाद भी जब उनके खाते मैं पैसा नहीं आया तो उन्होंने इसकी पड़ताल की। इसपर उन्हें पता चला कि उनका चेक बैंक से गायब हो गया है। इसके बाद सर्वाधार ने मामले में शिकायत दर्ज कराई। इसकी जांच साइबर सेल प्रभारी रूपेश कुमार को सौंपी गई थी।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि बैंकों से बीयरर चेक चोरी कर वह लोगों के खाते से रुपये निकालते थे। मैनपुरी जिले के बेवर निवासी सर्वाधार का चेक इसी गैंग ने चोरी किया था। केनरा बैंक आगरा कैंट में चेक पर पीछे की तरफ खाते में भुगतान के लिए खाता संख्या लिखी थी। जिसे रबर और कलर पेंसिल से मिटा कर आधार नंबर में बदल दिया और चेक का नगद भुगतान करा लिया। आरोपियों ने बताया कि वह लोग पिछले 10 साल से बैंकों में जाकर चेक चोरी करते हैं। इसके बाद उसमें मामूली हेरफेर करके खाते से पैसे निकलवा लेते हैं।
एएसपी विनोद कुमार का कहना है कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब आदि राज्यों में इस गैंग ने चोरी की ऐसी ही वारदातों को अंजाम दिया है। ये कई बार जेल भी जा चुके हैं। एसपी का कहना है कि बेवर में पकडे़ जाने से पहले वह लोग हरियाणा के हिसार में सुमन नाम के व्यक्ति के खाते से भी पैसे निकाल चुके हैं।
एसपी ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपी पिछले दस सालों से बैंक से चेक चोरी कर खाता से रकम उड़ा रहे थे। आरोपियों के पास से करीब दो लाख रुपये, एक कार,10 आधार कार्ड, 23 बैंकों के फर्जी चेक, 7 मोबाइल, और चार एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। गैंग का खुलासा करने वाली साइबर सेल की टीम और पुलिस की टीम को एसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
Updated on:
21 Nov 2023 05:19 pm
Published on:
21 Nov 2023 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनपुरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
