6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

BJP पर हमलावर हुईं डिंपल यादव, कहा- भाजपा नेताओं की बातें केवल भड़काने वाली

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा पर आरोप लगाया है कि उसके नेताओं बातें केवल भड़काने वाली होती हैं, जिसे पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक वर्ग) के लोग समझ गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Dimple Yadav

डिंपल यादव ने बुधवार को मैनपुरी में कहा कि भाजपा के नेता चुनाव आने पर वोटों के ध्रुवीकरण के लिए तरह-तरह के नारे देते हैं। ऐसे नारे इनके बड़े नेता देते हैं। लेकिन, आज जो सर्व समाज के लोग हैं, जो हमारा पीडीए वर्ग है, वह जान चुका है कि इनकी बातें केवल भड़काने वाली हैं।

भड़काऊ भाषण देकर वोट लेते हैं: डिंपल

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार को देश में 10 साल और प्रदेश में आठ साल होने जा रहा है। कहीं न कहीं जनता समझ रही है कि इस तरह के भड़काऊ भाषण देकर वोट तो ले लेते हैं, लेकिन जो बातें कही जाती हैं, वे पूरी नहीं की जातीं।

यह भी पढ़ें: डोनाल्‍ड ट्रंप की जीत के पहले ही राजा भैया ने दे दी थी बधाई, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

अच्छे वोटों से जीतने का किया दावा

डिंपल ने मैनपुरी में अनुजेश यादव को टिकट पर कहा कि मुझे तो ताज्जुब इस बात का हो रहा है कि जो परिवार का हमेशा विरोध करते थे, जो परिवार को हीन भावना से देखते थे, उन्हीं लोगों ने परिवार के एक व्यक्ति को टिकट दिया है क्योंकि उन्हें करहल विधानसभा क्षेत्र में कोई उम्मीदवार नहीं मिला। यह सोचने वाली बात है कि जिनको उम्मीदवार ही नहीं मिला, उन्होंने परिवार का ही उम्मीदवार उतार दिया है। मैं समझती हूं समाजवादी पार्टी अच्छे वोटों से जीतेगी।