17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photos: डिंपल यादव के ट्वीट पर यूजर ने लिखा– I Love You डिंपल भाभी

27 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच डिंपल यादव ने किया ट्वीट। किसी ने किया समर्थन तो किसी ने लिखी फनी बात।

3 min read
Google source verification
dimpel_bhabhai.jpg

मैनपुरी उपचुनाव को लेकर डिंपल यादव ट्विटर पर ज्यादा एक्टिव हैं। बीते पांच दिन में डिंपल यादव ने पांच पोस्ट किए हैं। इनका हमने पोस्टमार्टम किया है। डिंपल के यह ट्वीट जनसभा और रैलियों के है। इन पर लोगों के मजेदार रिएक्शन आए हैं। इन्हें हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं।

akhilesh.jpg

डिंपल के एक फैन का कहना है कि 'ये गढ़ है मुलायम का दुनिया को दिखा देना, ऐ मैनपुरी वालो डिंपल को जिता देना।' वहीं मुलायम सिंह को याद करते हुए एक फैन ने लिखा कि 'नेताजी ने मैनपुरी को सब कुछ दिया है।' डिंपल के कमेंट सेक्शन में एक युवक सीएम योगी से नाराज दिखे। इनका कहना है जनसभा के लिए स्कूल को बंद न किया जाए।

mkil.jpg

डिंपल यादव के फैन्स की कमी नहीं है। फैंस डिंपल के लिए दुबई में रहकर मैनपुरी वालों से वोट मांग रहे हैं। वहीं सपा को सपोर्ट करते हुए एक फैंस का कहना है, समाजवादी को वोट दें और बीजेपी को जवाब। मैनपुरी को लेकर एक युवा ने लिखा कि नेताजी का कुछ सपना रह गया है अधूरा जिसको डिंपल यादव करेंगी पूरा।

dimpel.jpg

डिंपल ने एक पोस्ट किया कि किशनी की जनता का स्नेह और आशीर्वाद सदा हमारे साथ है। इसी पर ट्विटर यूजर्स का रिएक्शन आना शुरू गए। डिंपल के एक फैन ने जीत की अग्रिम बधाई संस्कृत में दी। वहीं दूसरे फैन ने उर्दू में लिखा कि मैनपुरी आपकी है और वहां की रहनुमा भी आप ही होंगी इंशाअल्लाह। डिंपल के पोस्ट पर लोगों ने अपने दिल की बात भी कही।

aids_k_7.jpg

वहीं कुछ ट्विटर यूजर्स ने डिंपल यादव के पोस्ट पर तंज भी कसा। सपा से नाराजगी वयक्त करते हुए एक यूजर का कहना है, स्नेह तो तब मिलेगा जब आप चुनाव हार जाएंगी। गुलशन त्रिपाठी नाम के एक ट्विटर यूजर ने डिंपल के परिवार की एकता पर सवाल उठाए। वहीं दूसरे का कहना है भाभीजी ये भारत देश की जनता कब क्या करेगी किसी को भी समझ में नहीं आएगा।

jokes.jpg

डिंपल की मांग में सिंदूर नहीं दिखने पर एक यूजर सिंदूर लगाने की सलाह दे रहा है। वहीं एक यूजर का कहना है नेताजी जी के नाम पर सिम्पैथी हासिल कर क्या डिंपल चुवाव जीत पाएंगी? दूसरे यूजर का कहना है, मै भी यादव तू भी यादव इसमें जनता किधर और साथ ही हँसता हुआ इमोजी सेंड करता है।

akhilesh_dimpel_.jpg

यादव समाज को टारगेट करते हुए एक यूजर का कहना है, मतदान के दिन अगर यादव समाज झंडा लेकर खड़ा न हुआ तो आपकी हार पक्की है। वहीं दूसरे यूजर का कहना है सबकी बार भाजपा सरकार। ट्विटर यूजर प्रेम शर्मा का कहना है मरे हुए लोग पर भी लोग वोट मांग रहे हैं। आपको किस यूजर का कमेंट पसंद आया हमें इस मेल पर ashivampat1999@gmail.com जरूर बताएं।