
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से चौकाने वाले मामला सामने आया है। कोतवाली क्षेत्र के भोजपुरा गांव निवासी एक उपभोक्ता दंपती का तो उनके खाते से नाम ही गायब हो गया। उनकी जगह किसी और का नाम दर्ज कर दिया। इतना ही नहीं आरोप है कि खाते से करीब 17.85 लाख रुपये की धनराशि गायब कर दी। धोखाधड़ी का पता चलने पर पीड़ित ने एसपी से शिकायत की है।
खाते में थे कुल 17.85 लाख रुपये
पीड़ित ने बताया कि उनका व उनकी पत्नी का नाम प्रधान डाकघर में संयुक्त खाता वर्ष 2007 से चला आ रहा है। खाते में 28 जुलाई 2023 को अंतिम बार 6.10 लाख रुपये जमा किए थे। उनके खाते में कुल धनराशि 17.85 लाख रुपये हो गई थी। पीड़ित ने बताया कि इसकी एंट्री उनकी पासबुक में लिखित और कंप्यूटर दोनों रूपों से दर्ज की गई थी। कुछ दिन पहले जब रुपये की जरूरत पड़ी तो वह प्रधान डाकघर में रुपये निकालने के लिए गए। उन्होंने अपनी पासबुक काउंटर पर क्लर्क को दी।
क्लर्क ने खाता संख्या के आधार पर जब कंप्यूटर पर पासबुक खोली तो बताया कि इसमें खाताधारक में आपका नाम नहीं है। बल्कि किसी और का है। इसमें 94524 रुपये शेष बचे हुए हैं। इतना सुनते ही पीड़ित के पैरो तले जमीन खिसक गई। पीड़ित के मुताबिक जब उन्होंने पोस्ट मास्टर से बात की तो उनसे कहा गया कि आप कानूनी कार्रवाई मत करना। हम आपका पूरा रुपया जल्द से जल्द लौटा देंगे।
दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पीड़ित ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत कोतवाली में की। इसके बाद वह इस मामले को लेकर एसपी के पास पहुंचा और पूरी घटना से अवगत कराया। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Published on:
18 Oct 2023 10:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनपुरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
