
मैनपुरी। सरकारी एंबुलेंस चालकों में आक्रोश है। 102 व 108 एंबुलेंस चालकों ने हड़ताल की चेतावनी दी है। बुधवार को एंबुलेंस चालकों व ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) ने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन भी किया।
15 जनवरी तक मिले मानदेय
एंबुलेंस चालकों व ईएमटी का कहना है कि तीन महीने से मानदेय नहीं मिली है। मानदेय न मिलने से घर खर्च भी नहीं चल पा रहा है। जीवन दायनी स्वास्थ्य मिशन 108 व 102 यूनियन के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि ये विरोध प्रदर्शन प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर किया जा रहा है। सरकार को 15 जनवरी तक का समय दिया है। इस दौरान यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
ये रहे शामिल
प्रदर्शन के दौरान अरुण कुमार, सचिन कुमार, प्रियंका, नीलम, चंद्रभान, सर्वेश कुमार, विशंभर सिंह, गजेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
Published on:
09 Jan 2020 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनपुरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
