26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आप जानते हैं कि सम्मान से लिपटा हुआ दान क्या होता है?

जब किसी अमीर व्यक्ति से खरीददारी करते हैं तो हम खुद को उदारवादी दिखाना चाहते हैं, भले ही उस व्यक्ति को हमारी उदारता की आवश्यकता ही न हो।

2 min read
Google source verification
devki nandan

devki nandan

एक महिला ने एक अंडे बेचने वाले बूढ़े व्यक्ति से पूछा "आप अंडे क्या भाव बेच रहे हो ?" बेचने वाले बूढ़े व्यक्ति ने उत्तर दिया "मैडम, 5 रुपये का एक"। महिला ने विक्रेता से कहा मैं तो 25 में 6 लूंगी, वरना मैं जाती हूँ। बूढ़े विक्रेता ने उत्तर दिया - आइये और जो कीमत आप बता रही हैं, उसी भाव में ले जाइए। शायद यह मेरी अच्छी बोहनी हो जाये । क्योंकि आज अभी तक मैं एक भी अंडा नहीं बेच पाया हूँ।

उस महिला ने अंडे खरीदे और इस तरह चली गई, जैसे उसने बहुत बड़ी लड़ाई में जीत हासिल की हो। वह अपनी क़ीमती गाड़ी में बैठी और अपने मित्र के साथ एक महँगे रेस्टोरेंट में पहुंच गई। वहां पर उसने और उसके मित्र ने अपनी पसन्दीदा चीजें मंगवाईं। उन्होंने अपने द्वारा दिये गए आर्डर के सामान में से कुछ कुछ खाया और बहुत सारा सामान छोड़ दिया। तब वह महिला बिल का भुगतान करने के लिए गई। कुल 1400 रुपये का बिल बना। उसने रेस्टोरेंट के मालिक को 1500 रुपये दिए तथा उससे कहा कि बाकी के पैसे रख लो। यह घटना रेस्टोरेंट के मालिक के लिए बेशक एक साधारण सी घटना रही होगी लेकिन उस बेचारे गरीब अंडे बेचने वाले बूढ़े व्यक्ति के लिए बहुत ही पीड़ादायक थी।

प्रश्न यह उठता है कि जब हम एक अभावग्रस्त व्यक्ति से कुछ खरीददारी करते हैं तो हम यह दिखावा करते हैं कि हम शक्तिशाली हैं। लेकिन हम जब किसी अमीर व्यक्ति से खरीददारी करते हैं तो हम खुद को उदारवादी दिखाना चाहते हैं, भले ही उस व्यक्ति को हमारी उदारता की आवश्यकता ही न हो।

मैंने एक बार कहीं पढ़ा था- मेरे पिताजी हमेशा गरीब लोगों से साधारण वस्तुएं ऊंचे दामों पर खरीदते हैं, भले ही उन्हें उन वस्तुओं की आवश्यकता ही न हो। मुझे उनके इस व्यवहार के प्रति रुचि हुई तथा मैंने उनसे पूछा की वे ऐसा क्यों करते हैं? तब मेरे पिताजी ने कहा - "मेरे बच्चे, यह सम्मान से लिपटा हुआ दान होता है।"


प्रस्तुतिः डॉ. आरके दीक्षित, सोरों