
chandan gupta
मैनपुरी। कासगंज में 26 जनवरी के दिन हुई हिंसा की निंदा अब पूरा प्रदेश कर रहा है। हर टीवी पर कासगंज की हिंसा का जिक्र है। सोशल मीडिया भी पीछे नहीं है। सोशल मीडिया पर चंदन गुप्ता के साथ-साथ राहुल उपाध्याय को भी शहीद बताया जा रहा है। दोनों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। ऐसा ही नजारा जनपद मैनपुरी में भी दिख रहा है। मैनपुरी में फेसबुक, वाट्सएप समेत कई सोशल साइट्स पर सिर्फ कासगंज की घटना का जिक्र हो रहा है। कुछ अराजक तत्व इस मसले को लेकर भड़काऊ पोस्ट कर अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं। कासगंज के अलावा मैनपुरी में गड़बड़ी न होने देने के लिए कुछ लोगों ने कुछ समय के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने की मांग जिला प्रशासन से की है।
भड़काऊ पोस्ट न करें
शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर पीडी कुमार का कहना है कि कासगंज में जो घटना हुई है, वो बेहद निंदनीय है। सभी को ये ध्यान रखना चाहिए कि घटना को लेकर कोई ऐसी पोस्ट या ऐसी बात ना करे, जिसका परिणाम विपरीत हो जाए। घटना को लेकर प्रदेश सरकार बेहद गंभीर है। जिस युवक की घटना में मौत हुई है, उसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता, लेकिन लोगों को सबक लेना चाहिए। सतर्कता के साथ कदम बढ़ाना चाहिए। सोशल मीडिया को प्रयोग करने वाले भी ध्यान रखें कि कोई भी ऐसी पोस्ट न करें, जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पंहुचे या किसी भी तरह का सामाजिक सौहार्द बिगड़े।
इंटरनेट सेवा बंद हो
युवा पत्रकार संजय शर्मा का कहना था कि जिस तरह की घटना कासगंज में हुई है, उस तरह की घटना पूरे हिन्दुस्तान के इतिहास में 26 जनवरी के दिन नहीं हुई। गलती किसकी रही, ये जांच का विषय है। प्रदेश सरकार को पूरी घटना की कड़ाई से जांच कराकर जो भी दोषी हों, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की आवश्यकता है। पूरे प्रदेश के साथ मैनपुरी जनपद के जिला प्रशासन को सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखनी होगी। अगर कहीं कुछ ऐसा मिलता है, जिससे व्यक्तिगत या सामाजिक रूप से नुकसान हो सकता है, तो कार्रवाई की जाए। कुछ समय के लिए इंटरनेट सेवा ही बंद करा देनी चाहिए।
कड़े फैसले लेने का वक्त
व्यापारी रामबाबू वर्मा का कहना है कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार को कड़े फैसले लेने का समय आ गया है। कासगंज की घटना पूरे हिन्दुतान के लिए निंदनीय है। घटना में जिन परिवारों के चिराग बुझ गए, उनके दिल पर क्या बीत रही होगी, ये भुक्तभोगी ही समझ सकता है। ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए सरकार को गहनता से सोचना चाहिए। सोशल मीडिया को लेकर उन्होंने कहा को हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। सोशल मीडिया जितना लाभकारी होता है, उतना ही उसका परिणाम गलत भी होता है। इसलिए जिला प्रशासन को इस पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
Published on:
29 Jan 2018 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allमैनपुरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
