
Mainpuri News: मैनपुरी की 'गालीबाज' जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी की सिंघम स्टाइल में एक रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसको लेकर ट्विटर पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। इनका एक वीडियो पिछले दिनों भी वायरल हुआ था। जिसमें वो गालियां देते नजर आ रही थीं। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि दूसरी रील भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जो उन्होंने सिंघम स्टाइल में बनाई है। नवंबर 2021 में मैनपुरी जेल की अधीक्षक का चार्ज संभालने वाली कोमल 2017 बैच की पीपीएस अधिकारी हैं।
इस रील में उन्होंने अपने वर्दी पहनने के स्टाइल को शेयर किया है, जिसमें बड़ी ही दबंग स्टाइल में अपने बैच सही करते हुए, बैल्ट लगाते हुए और नाम पट्टिका दिखाते हुआ का वीडियो है। इसके साथ ही वे कैप पहनती हैं और सिंघम स्टाइल में चश्मा भी लगाती हैं। ये वीडियो को कुछ लोग टिट्वर पर शेयर कर रहे हैं, जिसमें कमेंट किया गया है कि 'गाली वाली मैडम का अपना टशन है। खुद वर्दी पहन कर रील बनाएं, दूसरा बातचीत भी करे तो गाली खाए।' इस ट्वीट को जमकर रीट्वीट किया जा रहा है।
आंबेडकर जयंती पर पुलिसकर्मियों को दी थी गालियां
मैनपुरी में सोशल मीडिया पर जेल अधीक्षक का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें अधीक्षक सिपाहियों को लेकर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करती नजर आ रहीं थीं। हालांकि अधिकारी का कहना था कि वीडियो में छेड़छाड़ कर बढ़ा चढ़ा कर पेश किया गया है।
वीडियो में वे आंबेडकर जयंती के अवसर पर मंच पर हाथ में माइक लिए अचानक से उग्र होकर गाली देते हुए रुक गईं। इसके बाद आरक्षियों के खिलाफ उनके द्वारा काफी कुछ अपमानजनक शब्द भी बोले गए। इसका वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स द्वारा बनाकर वायरल किया गया। जेल अधीक्षक का वीडियो वायरल होने के बाद चर्चाएं शुरू हो गईं हैं।
इस बारे में जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी ने बताया कि वह आंबेडकर जयंती के अवसर पर चीफ गेस्ट थीं। कुछ लोगों द्वारा हरकत की जा रही थी, जो उन्हें नागवार गुजरी। इस पर उनके द्वारा गुस्सा जाहिर किया गया, लेकिन वायरल किए गए वीडियो में छेड़छाड़ कर बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया है।
Published on:
09 May 2023 08:41 am
बड़ी खबरें
View Allमैनपुरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
