17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां ने चादर में लपेटकर पुत्री के शव को किया सील, आंखों में आंसू और कांप रहे थे हाथ

यूपी पुलिस ने मानवता को किया शर्मशार, मृतका की मां से करवाया शव सील

2 min read
Google source verification
Girl student

Girl student

मैनपुरी।यूपी पुलिस का ये चेहरा वास्तव में शर्मसार कर देने वाला है। मैनपुरी में जो हुआ, शायद उसे जानकर आब का भी दिल कांप उठेगा। पुलिस ने मृतका की मां से जब कहा कि शव को सील करो। हाथ में सुई धागा लेकर मां ने जब बेटे को चादर में लपेटकर उसे सिलना शुरू किया, तो आंखों से आंसुओं की धारा तो बह ही रही थी, साथ ही उसके हाथ भी कांप रहे थे।

ये है मामला
मामला मोहन नगर का है, यहां 10 वीं क्लास में फेल होने पर 16 वर्षीय अंजिल पुत्री स्वराज सिंह ने फंदे पर लटक कर खुद की जान दे दी। माता पिता दोनों ही घर से बाहर थे, घर लौटने पर जब पुत्री को फंदे पर लटका देखा, उनके होश उड़ गए। छोटा भाई घर पर था, लेकिन वह खेलने के लिए गया हुआ था। पुत्री के शव को देख माता पिता फूट फूट कर रोने लगे। परिजनों का विलाप सुनकर पड़ोसी भी मौके पर आ गए। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।


परिजनों ने शव को उतार
पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही परिजन पुत्री के शव को फंदे से उतार चुके थे। पुलिस ने परिजनों से कहा कि शव को खुद पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। इसके बाद परिजन जब मामले की तहरीर लेकर कोतवाली पहुंचे, तो वहां से उन्हें आदेश मिला कि घर से कपड़ा लाकर बेटी के शव को कपड़े में बंद करके सिल दो। परिजनों ने पुलिस के कहेनुसार काम किया, घर से कपड़ा ले आए। छात्रा के शव को परिजनों ने चादर में रखा, इसके बाद मां खुद सुई धागा लेकर पुत्री के शव को चादर में बंद करने के बाद सिलने बैठ गई। उसकी आंखों से आंसुओं की धारा बह रही थी, उसके हाथ कांप रहे थे, जिसने भी ये नजारा देखा, उसका दिल कांप उठा।