
Akhilesh Yadav and Shivpal
मैनपुरी। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबी नेता ने बड़ा खुलासा किया है। समाजवादी पार्टी और समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के बीच 2019 में मैनपुरी किसके खाते में आयेगा, इस सवाल पर मुलायम के करीबी ने साफ किया, कि अभी कुछ नहीं कहो। 2019 से पहले शिवपाल और अखिलेश एक हो सकते हैं, कारण है कि दोनों ही मुलायम सिंह यादव की बात मानते हैं और नेता जी कहेंगे, तो विरोधियों को धूल चटाने के लिए दोनों एक हो जायेंगे।
मुलायम सिंह से चल रही चर्चा
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कुसमरा से पूर्व जिलापंचायत सदस्य नरेन्द्र सिंह यादव से पत्रिका रिपोर्टर की खास चर्चा हुई। इस चर्चा के दौरान नरेन्द्र सिंह यादव से जब सवाल पूछा गया, कि 2019 में मैनपुरी में क्या होने वाला है। सपा या सेक्युलर मोर्चा, किसके पक्ष में परिणाम जाने वाला है, तो इस पर बड़ी ही तत्परता के साथ नरेन्द्र सिंह यादव ने जबाव दिया, कि अभी कुछ मत बोलो, 2019 में समय है और उससे पहले विरोधियों को धूल चटाने के लिए शिवपाल और अखिलेश एक साथ आ सकते हैं। नेता जी से इस मामले में उनके करीबियों की चर्चा भी चल रही है।
खुद नेता जी ने कहा सब होगा ठीक
नरेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि वे बयान यूंही नहीं दे रहे हैं। सैफई परिवार की बैठकों में अहम रूप से शामिल रहने वाले नरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि नेता जी से जब पूछा गया, कि अब उनका परिवार दो टुकड़ों में बंट रहा है, आप कुछ कीजिये, तो नेता जी ने कहा कि चिंता न करो, 2019 से पहले सबकुछ ठीक हो जायेगा। नरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि नेता जी की बात न तो शिवपाल सिंह यादव टालेंगे और नाहीं अखिलेश यादव। दोनों में कुछ मतभेद हो सकत हैं, लेकिन मनभेद नहीं हैं।
Published on:
11 Oct 2018 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनपुरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
