
मैनपुरी में एक युवक पर हमला किया गया है। युवक के अपहरण की भी कोशिश की गई। इस दौरान युवक की पत्नी को गोली लग गई। युवक ने आरोप लगाया है कि बीजेपी को वोट न देने के कारण उस पर हमला किया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामला जिले के किशनी थाना क्षेत्र का है। भिटारा गांव में बालक राम पर रविवार को हमला हुआ। बालक राम के घर शाम को गांव का ही रहने वाला रिंकू यादव दो अन्य लोगों के साथ आता है। पीड़ित के मुताबिक, रिंकू उसे बीजेपी को वोट देने का कारण गाली देने लगता है। इसी बीच आरोपी उसके ऊपर तमंच तान गोली चला देता है।
अगवा करने की कोशिश
हंगामा देख बालक राम की पत्नी बीच में आ जाती है। रिंकू के तमंचे से निकली गोली बालक राम की पत्नी को लग जाती है। इस बीच आरोपी बालक राम का अपहरण करने की कोशिश करते हैं। हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों के इकट्ठा होने से आरोपी उसे छोड़ कर भाग जाते हैं।
प्रभारी एसपी राजेश कुमार के मुताबिक, "एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच शुरू हो गई है। आरोपियों की तलाश में टीम लगा दी गई है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"
Published on:
12 Dec 2022 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनपुरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
