21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP को वोट न देने पर हमला, अपहरण की हुई कोशिश

पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी को वोट न देने के चलते हमला किया गया। हमले में उसकी पत्नी घायल हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
kishni1.jpg

मैनपुरी में एक युवक पर हमला किया गया है। युवक के अपहरण की भी कोशिश की गई। इस दौरान युवक की पत्नी को गोली लग गई। युवक ने आरोप लगाया है कि बीजेपी को वोट न देने के कारण उस पर हमला किया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामला जिले के किशनी थाना क्षेत्र का है। भिटारा गांव में बालक राम पर रविवार को हमला हुआ। बालक राम के घर शाम को गांव का ही रहने वाला रिंकू यादव दो अन्य लोगों के साथ आता है। पीड़ित के मुताबिक, रिंकू उसे बीजेपी को वोट देने का कारण गाली देने लगता है। इसी बीच आरोपी उसके ऊपर तमंच तान गोली चला देता है।

अगवा करने की कोशिश
हंगामा देख बालक राम की पत्नी बीच में आ जाती है। रिंकू के तमंचे से निकली गोली बालक राम की पत्नी को लग जाती है। इस बीच आरोपी बालक राम का अपहरण करने की कोशिश करते हैं। हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों के इकट्ठा होने से आरोपी उसे छोड़ कर भाग जाते हैं।

प्रभारी एसपी राजेश कुमार के मुताबिक, "एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच शुरू हो गई है। आरोपियों की तलाश में टीम लगा दी गई है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"


बड़ी खबरें

View All

मैनपुरी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग