28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैनपुरी

तालाब के पानी में जहर, 11 गायों की मौत, देखें वीडियो

पुलिस ने सभी मृत 11 गायों का अंतिम संस्कार कराया है। दूसरी ओर 40 से ज्यादा गायों की हालत अभी भी गंभीर है।

Google source verification

मैनपुरी। थाना दन्नाहार ग्राम नगला गुलाल के पास बने तालाब का जहरीला पानी पीने से 11 गायों की मौत गई। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। तालाब में पाली गई मछली पकड़ने के लिए एक दिन पहले ही पानी में दवा मिलाई गई थी। पुलिस ने सभी मृत 11 गायों का अंतिम संस्कार कराया है। दूसरी ओर 40 से ज्यादा गायों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।

 

40 गायें बीमार

जनपद मैनपुरी के दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम नगला गुलाल के पास बाहर से आए चरवाहे के पास सैकड़ों की संख्या में गायें थीं। जिनको लेकर वो उधर से गुजर रहा था। रास्ते में तालाब पड़ा। गर्मी अधिक होने के कारण गायों को पानी पीने के लिए तालाब में छोड़ दिया। तालाब का पानी पीते ही 50 के आसपास गायों की हालत खराब हो गई। हालत बिगड़ने के बाद एक के बाद एक करीब 11 गायों की मौत होती चली गई। लगातार मर रही गायों को देख चरवाहे की दिल की धड़कनें थमने लगी। चरवाहे रामशंकर ने बताया कि वह समझ ही नहीं पाया कि यह सब कैसे हो गया।

पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार

उधर, गायों की मौत की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। तत्काल मौके पर पुलिस पंहुची पुलिस ने सभी मृत गायों का अंतिम संस्कार कराया। साथ ही बीमार गायों का अभी भी इलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार तालाब में मछली पकड़ने के लिए एक दिन पहले ही किसी केमिकल का इस्तमाल किया गया था। इससे तालाब का पानी जहरीला हो गया।