19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैनपुरी में टीचर ने एक ही साल में पास की 10वीं और 12वीं, BSA ने किया बर्खास्त

मैनपुरी में एक शिक्षिका ने एक ही साल में फर्जी तरीके से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर ली।

less than 1 minute read
Google source verification
teacher.jpg

यूपी के मैनपुरी में विकासखंड किशनी क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय नगला अहिर में तैनात एक शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया गया है। शिक्षिका ने फर्जी कागजों के सहारे नौकरी पाई थी। उसने एक ही साल में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। यही नहीं उसने एक ही सत्र में बीए और बीएससी की डिग्री भी ली। जांच रिपोर्ट के बाद बीएसए ने 15 दिसंबर को शिक्षिका का बर्खास्तगी पत्र तैयार कर जिला चयन समिति को भेजा।

BSA ने की मामले की जांच
शिक्षिका लक्ष्मी देवी ने 2018 में नौकरी पाई थी। तब से लेकर अब तक शिक्षिका फर्जी कागजों पर नौकरी कर रही थी। लक्ष्मी ने एक ही साल में दो अलग-अलग कॉलेजों से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। इसकी शिकायत BSA से की गई थी।

बीए और बीएससी की डिग्री भी फेक
BSA ने मामले को गंभीर लेते हुए शिक्षा अधिकारीयों की 2 टीम से जांच कराई। जांच में सच सामने आया। पता चला की सिर्फ 10 और 12 ही नहीं, शिक्षिका ने एक ही सत्र में BA और BSc की डिग्री एक ही विश्वविद्यालय से ले रखी है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की मां के निधन पर यूपी के उपमुख्यमंत्रियों ने जताया दुख, मौर्य ने रद्द किए सारे प्रोग्राम

शिक्षिका को किया बर्खास्त
जिला चयन समिति के सहमती के बाद BSA दीपिका गुप्ता ने शिक्षिका को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया है। इस मामले की वजह से शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है। 2018 से शिक्षिका लक्ष्मी देवी फर्जी सर्टिफिकेट्स पर ही नौकरी कर रही थी। जिले में पिछले पांच साल में 42 फर्जी शिक्षक बर्खास्त किए जा चुके हैं।