मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के जिले मैनपुरी में एक युवक के आठ वर्षीय बच्ची के साथ रेप का प्रयास किया। लोगों ने युवक को रंगहाथ पकड़ लिया। इसके बाद तो उसे निर्वस्त्र करके पीटा गया। उसके सिर पर चौराहा बना दिया। युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें
मानसिक रोगी दे रहे पॉलीथिन के विरोध में संदेश
बच्ची के साथ गलत हरकत कर रहा था
थाना कोतवाली क्षेत्र के करहल रोड स्थित एक युवक आठ वर्षीय बालिका को रेप करने के लिए कमरे के अंदर ले गया। घर वालों को शक हुआ। वे अंदर गए तो देखा कि युवक बच्ची के साथ गलत हरकत कर रहा था। बच्ची के परिजनों ने शोर मचा दिया। इसके बाद भीड़ जमा हो गई। गुस्साई भीड़ ने युवक को जमकर पीटा। पकड़े गए युवक का नाम राकेश है। वह मैरिज होम में टैंट लगाने का काम करता है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर पुलिस युवक के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें
मोबाइल कंपनी के दो चाइनीज अधिकारियों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला