
मैनपुरी उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव उपचुनाव जीत दर्ज करने के बाद लगातार बयान दे रहे हैं। अखिलेश यादव चुनाव नतीजे आने के बाद मैनपुरी में घूम घूम कर कार्यकर्ताओं का धन्यवाद कर रहें है।
इसी बीच भोगांव में दिया गया उनका एक बयान काफी चर्चा का विषय बना हुआ है उन्होंने ये बयान सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया पर हुई कार्रवाई पर दिया है।
सपा प्रमुख ने कहा, "हो सकता है कि भावना उनकी गलत नहीं रही हो. लेकिन अगर कुछ उन्होंने सच कह दिया. बीजेपी वाले परिवारवाद चिल्ला रहे हैं। मुख्यमंत्री के परिवार के नहीं होते तो शायद मुख्यमंत्री यहां नहीं होते।
ये उन्हें स्वीकार करना चाहिए. हां, कहीं कोई शब्द चयन में कोई गलती हो गई होगी। सुनने में किसी को कोई गलती हो गई होगी. लेकिन उनकी भावना ऐसी नहीं थी।
बीजेपी वालों ने मिठाई का आर्डर दे रखा था
अखिलेश यादव ने कहा, "लेकिन आप उसके घर पर कुर्की कर रहे हैं. तो बीजेपी वाले लोग हमें टोंटी-टोटीं नहीं बोलते थे. ये जितने टोंटी-टोंटी बोलते थे उन सबपर समय आने पर कार्रवाई होगी।
वो तो सब पेपर हमलोगों के पास तैयार है. मैंने तो सुना है कि बीजेपी वालों ने मैनपुरी में एक मिठाई की दुकान पर मिठाई बनवाने का आर्डर दे रखा था।
हार गए हैं इसलिए बीजेपी वालों को हर बात बूरी लग रही है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव का ये बयान सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के ऊपर हो रही कार्रवाई को लेकर दिया है। सपा नेता के मकान की कुर्की हो रही है।
जिसपर अखिलेश यादव ने प्रवक्ता का बचाव किया है। वहीं उन्होंने बीजेपी द्वारा टोंटी को लेकर कई बार किए गए तंज को याद दिला दिया।
Published on:
11 Dec 2022 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनपुरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
