मैनपुरी। जनपद में लगातार सेक्स रैकेट की शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर मैनपुरी पुलिस ने शहर के घनी आबादी वाले मोहल्ले में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है।जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल दो महिलाओं और चार पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया है। मौके से कंडोम आदि आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है।
पूरे मामले के अनुसार थाना कोतवाली मैनपुरी के वंशीगोहरा के एक मकान में पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मकान को किराये पर लेकर बाहर से महिलाओं को बुलाकर सेक्स रैकेट चलाया जाता था। मोहल्ले वासियों द्वारा डायल 100 पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। मौके से चार युवकों और दो महिलाओं को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। सभी को गिरफ्तार कर पुलिस कोतवाली लायी है और पूछताछ जारी है।
वहीं एक महिला से पूछताछ में पता चला कि अन्य़ शहरों से भी यहां महिलाएं जाती थीं। गिरफ्तार महिलाओं में से भी एक महिला आगरा की है।