20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP lok sabha election result 2019 Live देखें कौन टिकता है मुलायम सिंह यादव के सामने, मतगणना शुरू

आगरा रोड स्थित नवीन मंडी परिसर में मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र की मतगणना हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Live update

UP lok sabha election result 2019 Live देखें कौन टिकता है मुलायम सिंह यादव के सामने, मतगणना शुरू

मैनपुरी। लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। आगरा रोड स्थित नवीन मंडी परिसर में मतगणना हो रही है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रखी हुई हैं। प्रत्याशियों और उनके अधिकृत एजेंट की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम की सील खोली गई।

इस तरह हो रही मतगणना
स्ट्रांग रूम से ईवीएम को मतगणना स्थल पर लाया गया। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के अलग पांडाल बनाए गए हैं। स्ट्रांग रूम से पंडाल तक कड़ी सुरक्षा में ईवीएम लाई जा रही हैं। पांडाल में बनाई गई मेजों पर इन्हें रखा जा रहा है। फिर ईवीएम और वीवीपैट की सील प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ताओं को दिखाई जा रही है। उनकी संतुष्टि के बाद सील तोड़ी जा रही है। इसके बाद निश्चित बटन दबाकर मतों की गिनती हो रही है। मतगणना अभिकर्ता प्रत्येक ईवीएम और बूथ के मतों को नोट कर रहे हैं। फिर सभी मेजों के मतों की संख्या निर्वाचन अधिकारी के पास आती है। वे सबको जोड़कर अंतिम आंकड़ा तैयार करते हैं। इस तरह एक राउंड पूरा हो जाता है। मैनपुरी में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं। सभी का एक-एक राउंड जोड़ दें तो लोकसभा क्षेत्र का एक राउंड बनता है।

21-मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशी
1.प्रेमपाल सिंह शाक्य, भाजपा, शिक्षा- बीटेक
2.मुलायम सिंह यादव, सपा (गठबंधन)- शिक्षा- एमए
3.ओमवीर लोधी, जनसेवा सहायक पार्टी
4.कुलदीप कुमार, भारतीय किसान पार्टी
5.चक्रपान, जन आदेश अक्षुणी सेना
6.तेज प्रताप सिंह यादव, मौलिक अधिकार पार्टी
7.रवीन्द्र सिंह कतर, भारतीय नवोदय पार्टी
8.रजत कुमार, भारतीय जन नायक पार्टी
9.श्याम सिंह, स्वतंक्ष जनताराज पार्टी
10.हरिओम शाक्य, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल
11.रवीन्द्र सिंह यादव, निर्दलीय
12.सवेन्द्र सिंह, निर्दलीय

मैनपुरी लोकसभा सीट में विधानसभा क्षेत्र

किशनी
भोगांव
करहल
मैनपुरी
जसवंतनगर