
जेल अधीक्षका कोमल मंगलानी
जेल अधीक्षका कोमल मंगलानी का अपशब्द वाला वीडियो वायरल होने पर उन्होंने मीडिया से बातचीत किया और बयान दिया कि वो अपशब्द मेरे द्वारा नहीं कहे गए है। सोशल मीडिया पर वीडियो टेम्पर करके वायरल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मई मंच से भाषण दे रही थी तो कुछ लोग समारोह में बाधाऐ डालने की कोशिश कर रहे थे। मै बस उनको शांत कराने की कोशिश कर रही थी। वहीं तेजी से वायरल हुए वीडियो का डीजी जेल एसएन साबत ने संज्ञान लेकर जांच के आदेश दे दिए थे।डीजी जेल ने ट्वीट किया था। मीडिया में मैनपुरी जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसकी जांच के लिए वरिष्ठ जेल अधीक्षक, सहारनपुर अमिता दुबे को नामित किया गया है। वे इस पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट देंगी। इस रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। वहीं जांच के आदेश के बाद माना जा रहा था कि जेल अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है।
Published on:
08 May 2023 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allमैनपुरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
