
Youth Viral video
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में मानवता की सारी हदें पार कर देने वाला एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में साफ दिख रहा है एक युवक जो कि खून से लथपथ है, उसके हाथ भी बंधे हुए हैं और वो जमीन पर पड़ा रहम की भीख मांग रहा है, लेकिन यहां खड़े दर्जनों लोग महज तमाशबीन बने हुए हैं, कोई भी उसके दर्द को समझने की बात तो दूर है, उसके हाथ तक खोलने की जहमत नहीं उठा रहा है। पूरा वीडियो मैनपुरी जनपद के राजकीय जिला अस्पताल का है।
ये है मामला
यूं तो प्रदेश में मानवता को हदें पार कर देने वाले कई वीडियो दिखाई देते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के जनपद के राजकीय जिला अस्पताल से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देख किसी की भी रूह कांप जाए। बताया जा रहा है बीती देर शाम कुछ पुलिस कर्मी एक युवक को शराब के नशे के चिकित्सीय परीक्षण कराने जिला अस्पताल पंहुचे। जैसे ही युवक अस्पताल में पंहुचा तो डॉक्टर से युवक की कुछ कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि पहले डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ ने शराब के नशे में पड़े युवक को बेरहमी से मारा, बाद में पुलिस ने भी उसे जमकर पीटा और लहूलुहान कर जिला अस्पताल के बाहर सड़क पर मरने के लिए फेंक दिया। अपने आप को वह बचा न सके इसलिए उसके दोनों हाथ भी बांध दिए गए।
मांग रहा था भीख
दर्द से कराह रहा युवक अपनी जान बचाने की भीख मांगता रहा, लेकिन पास खड़े दर्जनों लोगों ने उसकी एक न सुनी। जब किसी युवक ने ये वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया, तो आनन फानन में युवक को दोबारा अस्पताल में भर्ती किया गया और उसका उपचार किया गया, लेकिन यहां बात सिर्फ वीडियो बनने से उपचार की नहीं बात ये है कि एक इंसान के साथ लोगों ने मानवता की सारी हदों को पर कर दिया, वहीं लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस भी अपना कर्तव्य भूल गई।
Published on:
12 May 2018 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allमैनपुरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
