25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Career Courses: कमर्शियल गैलेरी मैनेजर बनकर कमाएं लाखों हर महीने, जाने डिटेल्स

Career Courses: यदि आप कला प्रेमी हैं तो कमर्शियल गैलेरी मैनेजर बनकर शानदार कॅरियर बना सकते हैं। जानते हैं इस कॅरियर के बारे में-

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Oct 19, 2019

Career in gallery, gallery manager, career tips in hindi, career courses, education news in hindi, education, top university, startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi, commercial gallery manager

Career in Commercial Gallery Manager

Career Courses: यदि आप रंगों के साथ अपने कॅरियर को संवारने की योजना बना रहे हैं और आपकी रुचि फाइन आट्र्स में है तो कमर्शियल गैलेरी मैनेजर के रूप में अपने भविष्य को विजुअलाइज कर सकते हैं। कमर्शियल गैलेरी मैनेजर वह इंसान होता है, जो आर्ट गैलेरी मैनेज करता है, एग्जीबिशन का आयोजन करता है और आर्ट गैलेरी की सेल्स और मार्केटिंग की देखभाल करता है। वह अपनी गैलेरी को भव्य बनाने के लिए विभिन्न कलाकारों की कलाकृतियों का चुनाव करता है। वह कलाकारों की कला की प्रदर्शनी और पेंटिग्स का ऑक्शन भी करवाता है।

ये भी पढ़ेः फेल होने के बाद आजमाएं ये 5 उपाय तो पक्का मिलेगी कामयाबी

ये भी पढ़ेः मनोज रावतः यूं तय किया कॉन्स्टेबल से IAS बनने का सपना, जानिए पूरी कहानी

यह प्रोफेशन ऐसे व्यक्ति के लिए है जिसके पास अपनी रचनात्मकता को सर्वोत्तम तरीके से उजागर करने की प्रतिभा है। उसमें अकाउंट्स, सेल्स, मार्केटिंग और प्रस्तुति का भी बेहतर कौशल होना चाहिए। अगर आपमें ये गुण हैं तो आप बतौर गैलेरी निदेशक भी काम कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेः एनीमेशन में बनाएं शानदार कॅरियर और कमाएं हर महीने लाखों की तनख्वाह

ये भी पढ़ेः मास क्यूनिकेशन में बनाएं कॅरियर और हर महीने कमाएं लाखों की तनख्वाह

क्या काम करता है
वह गैलेरी में होने वाले सभी उतार-चढ़ावों की देखभाल करता है। वह मौद्रिक मुद्दों जैसे कि आय-व्यय, लाभ-हानि आदि का ध्यान रखता है। वह कलाकृतियों का चयन और प्रदर्शनियों में कला को प्रचारित करता है। वह कलाकारों से कॉर्डिनेट करता है।

योग्यता एवं कोर्स
अपने वर्क प्रोफाइल में दिलचस्पी बढ़ाने के लिए प्रतिष्ठित कॉलेज या कला संस्थान से डिग्री ले सकते हैं। 12वीं के बाद बीएफए (फाइन आट्र्स में स्नातक) कर सकते हैं। एमएफए (फाइन आट्र्स में मास्टर्स) करने के बाद गैलेरी मैनेजर बन सकते हैं।

वेतन
रचनात्मकता के इस क्षेत्र में व्यक्ति काफी पैसे कमा सकता है। अनुभव व रचनात्मकता के अनुसार वेतन भी बढ़ता है। एक आर्ट गैलरी मैनेजर का वेतन 10 लाख प्रति वर्ष तक हो सकता है। अनुभव और पदोन्नति के बाद ज्यादा रुपए भी कमा सकता है।

क्या खूबियां हो
कला और कला के इतिहास में विशेष रुचि हो। कल्पनाशीलता और रचनात्मक सोच हो। अगर आपके अंदर मैनेजमेंट कौशल के साथ-साथ कलाकारों और ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध विकसित करने गुण मौजूद है तो आप इस फील्ड में सफल हो सकते हैं।

महत्वपूर्ण संस्थान