
Career in real estate, career tips in hindi, career courses, education news in hindi, education, top university, startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi,
सीमेंट इडंस्ट्री पूरी तरह से कन्स्ट्रक्शन से जुड़ा उद्यम है। सीमेंट के बिना बिल्डिंग कन्स्ट्रक्शन से जुड़ा कोई भी काम होना संभव नहीं है। ऐसे में अगर युवा सीमेंट इंडस्ट्री से जुडऩा चाहते हैं तो सबसे बेहतर यही होगा कि वे बिल्डिंग कन्स्ट्रक्शन के जुड़े सामानों से अपनी शुरूआत करें।
सीमेंट इंडस्ट्री के फायदे
जब तक मानव जाति है तब तक दुनिया में रोटी, कपड़ा और मकान की जरूरत बनी रहेगी। ऐसे में रिएल एस्टेट तथा इससे जुड़े सभी सेक्टर्स में बिजनेस अच्छी खासी ग्रोथ करेगा। यही एक कारण है कि अगर आप सीमेंट इंडस्ट्री से जुड़ते हैं तो आप अपने भविष्य को लेकर सुनिश्चित हो सकते हैं। वर्तमान समय में भी रिएल एस्टेट तथा बिल्डिंग कन्स्ट्रक्शन का काम लगातार बढ़ता ही जा रहा है, कई बार तो इस सेक्टर की ग्रोथ पूरे देश के कुल अनुमानित जीडीपी से भी ज्यादा हो जाती है। ऐसे में आने वाले समय में इस सेक्टर में काफी संभावनाएं हैं, जिनके माध्यम से युवा अपने कॅरियर को नई उड़ान दे सकते हैं। अन्य सेक्टर्स की भांति इस इंडस्ट्री में अपने फायदे तथा नुकसान है लेकिन अगर युवा कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार हैं तो यह इंडस्ट्री उन्हें उनकी उम्मीदों से अधिक दे सकती है। अन्य इंडस्ट्रीज की भांति यहां भी अप्स एंड डाउन आते हैं, लेकिन उनमें भी युवाओं के लिए बड़े अवसर छिपे होते हैं।
एम्प्लाई नहीं एम्प्लॉयर बनें, होगा ज्यादा मुनाफा
अगर आप अच्छा भविष्य चाहते हैं तो एम्प्लाई नहीं एम्प्लॉयर बनने की सोंचे। एक एम्प्लाई के रूप में आप हमेशा ही दूसरों पर निर्भर रहेंगे। आपके आइडियाज, आपकी मेहनत और आपकी खोज सदैव आपके बजाय आपकी कंपनी के लिए लाभदायक सिद्ध होगी। परन्तु यदि आप एम्प्लॉयर बनते हैं तो आप अपने साथ-साथ कई अन्य लोगों का भी भविष्य बना सकते हैं।
बिजनेस की कठिनाईयों से न घबराएं
किसी भी बिजनेस को स्टार्ट करते समय उसमें कई समस्याएं आ सकती हैं जो नए एंटरप्रेन्योर्स की इच्छाशक्ति को प्रभावित कर सकती है। जो लोग इन कठिनाईयों को भी अवसर के रूप में देखते हैं और मजबूत इच्छाशक्ति दिखाते हुए इन्हें हल कर लेते हैं, उनके लिए सफलता के नित नए रास्ते खुलते जाते हैं।
नए प्रॉडक्ट्स करें लॉन्च
इस समय लगभग सभी सेक्टर्स में प्रॉडक्ट्स की भरमार हैं, लेकिन जनता उन्हीं को पसन्द करती है जो अच्छी क्वालिटी वाला हो तथा जनता की जरूरतों को कम दाम में पूरा करने की क्षमता रखता हो। ऐसे में अगर युवा इस सेक्टर से जुड़ा कोई नया प्रॉडक्ट लॉन्च करते हैं या उससे जुड़ते हैं तो उनके लिए काफी स्कोप है लेकिन इसके लिए उन्हें धैर्य रखते हुए आगे बढऩे की जरूरत है।
कम करें खर्चें
एंटरप्रेन्योर बनने के लिए सबसे पहली जरूरत पैसे की ही होती है। अगर आप एंटरप्रेन्योर बनते हैं तो आपको अपने खर्चों पर लगाम रखनी होगी। एक भी पैसे का अनावश्यक खर्चा आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। एक बार बिजनेस एस्टेब्लिश हो जाने तक आपको फाइनेंस का मैनेजमेंट बहुत अच्छे तरीके से रखना होगा अन्यथा आपका स्टार्टअप फेल हो सकता है।
धैर्य रखें
किसी भी स्टार्टअप या बिजनेस को शुरू करने से पहले युवाओं को यह सोच लेना चाहिए कि आने वाले समय में उन्हें असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है, अत: बेहतर होगा कि वो शुरू से धैर्य बनाए रखें और सफलता प्राप्त होने तक मेहनत करते रहें।
Published on:
01 May 2020 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनेजमेंट मंत्र
शिक्षा
ट्रेंडिंग
