24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाओं में होती है ये खास बात, अगर चाहे तो पल भर में खड़ा कर सकती हैं पैसों का पहाड़

माना आपके पास बिजनेस का बहुत अच्छा आइडिया है लेकिन आप सिर्फ इस वजह से चुप हैं कि आपके पास संसाधन नहीं है, तो यह गलत है।

3 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Jun 18, 2018

Education,Education News,success mantra,Management Mantra,career courses,business tips,

success secrets, education news, education, business tips,management mantra, career courses, success mantra,

यदि आप यह सोचती हैं कि आप एक महिला है और सिर्फ इसी वजह से बिजनेस में नहीं जाना चाहती हैं तो तुरंत प्रभाव से अपनी इस मानसिकता को बदल लें। जरूरत है तो बस यह सोचने कि आपमें भी कुछ खास तरह की क्षमता है। आपकी यही काबिलियत आपको कॅरियर की ऊंचाइयों तक ले जाएगी। आइए जानते हैं, आपकी इन खास बातों के बारे में -

ये भी पढ़ेः अगर आजमाएंगे ये टिप्स तो आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता

ये भी पढ़ेः Learn English: इन घरेलू वस्तुओं की मदद से भी आप बोल सकते हैं इम्प्रेसिव इंग्लिश

आप एक महिला हैं और आप खास हैं
महिला और पुरुष, समान नहीं हैं लेकिन दोनों एक-दूसरे से कम भी नहीं हैं। दोनों में अलग-अलग तरह की क्षमता होती है। इसलिए एक महिला के रूप में आपको यह समझने की जरूरत है कि आप भी खास हैं। आपमें कुछ अलग तरह की क्षमता है। अपनी उन क्षमताओं को पहचान कर ही आप लोगों की भीड़ से अलग हो सकती हैं लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं होना चाहिए कि आप अपनी कमजोरियों की ओर ध्यान ही न दें। यदि आप यह सोचती हैं कि आपमें किसी तरह की कमी नहीं है और आप पूरी तरह से परफेक्ट हैं तो यही आपकी सबसे बड़ी कमजोरी होगी। सफल होना है तो ओवर कॉन्फिडेंट न बनें।

प्रॉफिट गोल पर दें ध्यान
निवेशकों को अपने बिजनेस की ओर आकर्षित करने और कस्टमर टारगेट बढ़ाने के लिए आपको प्रॉफिट गोल्स भी सेट करने होंगे। साथ ही मार्केट में अपना ब्रान्ड स्टेबिलिश करने पर भी फोकस करना होगा। बिजनेस प्लानिंग में इसे सबसे अहम माना गया है। कुछ इनोवेटिव करने के लिए आपको टेक्नोलॉजी फ्रैंडली भी होना होगा। इसलिए बिजनेस में प्रवेश करने के साथ ही उसकी जटिलताओं को समझने की भी जरूरत है। यहां स्टूडेंट की तरह कुछ न कुछ नया सीखने के लिए उत्सुक बनी रहें। जब तक सीखती रहेंगी, तब तक सफल होती रहेंगी।

ये भी पढ़ेः ऑफिस में आजमाएं ये टिप्स तो साथी मानेंगे आपका लोहा

ये भी पढ़ेः जॉब में रखें इन बातों का ख्याल तो फटाफट होगा प्रमोशन, बढ़ेगी तनख्वाह

ये भी पढ़ेः फ्रीलांसर बन कर घर बैठे कमा सकते हैं आप हर महीने लाखों रुपए, जानिए कैसे

समय के साथ तालमेल
एक महिला के रूप में आपमें यह गुण होता है कि एक समय में कई सारे कामों पर फोकस कर सकती हैं। अपनी इसी मल्टीटास्किंग का फायदा आपको बिजनेस में भी मिलेगा। इस तरह परिवार की जिम्मेदारियों को बखूबी संभालते हुए भी आप बिजनेस को अच्छी तरह से चला सकती हैं। खुद मेें टाइम मैनेजमेंट की स्किल डवलप करें, ताकि आप सभी टास्क कर सकें।

क्या होगी रणनीति?
एंटरप्रेन्योर के रूप में कॅरियर शुरू करने से पहले आपको एक उचित रणनीति भी बनानी होगी। देखा जाए तो एंटरप्रेन्योर का जीवन एक योद्धा की तरह होता है, जो हर समय किसी न किसी संकट से लडऩे के लिए तैयार रहते हैं। इसलिए स्टार्टअप के सामने आने वाली हर तरह परिस्थितियों पर पहले से विचार कर एक रणनीति तैयार करें। आपके पास स्पष्ट रूपरेखा होगी तो आप ज्यादा बेहतर तरीके से अपनी सफलता में आने वाली रुकावटों से निपट सकती हैं।

यदि संसाधन हों सीमित
माना आपके पास बिजनेस का बहुत अच्छा आइडिया है लेकिन आप सिर्फ इस वजह से चुप हैं कि आपके पास संसाधन नहीं है, तो यह गलत है। एक एंटरप्रेन्योर के लिए उसका आइडिया अहम होता है, न कि संसाधन। संसाधनों को समय के साथ जुटाया जा सकता है लेकिन आइडिया नहीं है तो काम को आगे बढ़ाना मुश्किल होगा। आपका एक गलत निर्णय आपको बहुत पीछे ले जा सकता है। अत: खुद पर भरोसा रखें और विश्वास के साथ आगे बढ़ते रहें।