scriptRice sowing improved by 3, pulses area reduced by 10 percent | Rice Price: चावल की बुवाई में आया सुधार...दलहन का रकबा घटा | Patrika News

Rice Price: चावल की बुवाई में आया सुधार...दलहन का रकबा घटा

Published: Jul 25, 2023 02:31:46 pm

चावल की बुवाई में तीन फीसदी का सुधार आया है। यह बढ़कर 180 लाख हेक्टेयर हो गया है, जबकि दलहन का रकबा दस फीसदी घटकर 85.85 लाख हेक्टेयर रह गया है।

Rice Price: चावल की बुवाई में आया 3 फीसदी का सुधार...दलहन का रकबा 10 फीसदी घटा
Rice Price: चावल की बुवाई में आया 3 फीसदी का सुधार...दलहन का रकबा 10 फीसदी घटा

चावल की बुवाई में तीन फीसदी का सुधार आया है। यह बढ़कर 180 लाख हेक्टेयर हो गया है, जबकि दलहन का रकबा दस फीसदी घटकर 85.85 लाख हेक्टेयर रह गया है। पिछले साल चावल का रकबा 175.47 लाख हेक्टेयर और दलहन का रकबा 95.22 लाख हेक्टेयर था। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता का कहना है कि खरीफ सत्र की चावल मुख्य फसल है, जिसकी बुवाई आमतौर पर दक्षिण-पश्चिम मानसून के साथ शुरू होती है। देश के कुल चावल उत्पादन का लगभग 80 फीसदी खरीफ सत्र से आता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.