24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कबाड़ मैनेजमेंट में भी है कॅरियर, ऐसे करें मैनेज, कमाएं लाखों

Waste Management: स्क्रैप मार्केट को डिजिटल दुनिया से मिलाने के लिए कुछ कंपनियां काम कर रही हैं। जानते हैं इनके बारे में-

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Oct 31, 2019

startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi, waste management

waste management in hindi

Waste Management: भारत में 6.2 करोड़ टन कचरा होता है, जिसमें 4.3 करोड़ टन सॉलिड वेस्ट मैटेरियल शामिल है। इस कचरे का लगभग 70 फीसदी हिस्सा बेकार हो जाता है और लैंडफिल साइट्स पर फेंक दिया जाता है। हालांकि एक अच्छी खबर यह भी है कि जैसे-जैसे शहरी भारतीय नई टेक्नोलॉजी के साथ तालमेल बना रहे हैं, वैसे-वैसे कचरा प्रबंधन क्षेत्र भी उन्हें ऑनलाइन सर्विस देने के लिए कमर कस रहा है। जानते हैं कुछ ऐसी सर्विसेज के बारे में, जो घर से वेस्ट मैटेरियल्स को अलग करने और उनके पिकअप को आसान बनाने के लिए काम कर रही हैं।

ये भी पढ़ेः ढाबे पर मांजते थे थाली, ऐसे बन गए बॉलीवुड में कॉमेडी के सुपरस्टार

ये भी पढ़ेः बड़ी आईटी कंपनी छोड़ टैक्सी चलाई, ऐसे कमा डाले करोड़ों रूपए

टोटर (www.toter.com)
टोटर हैदराबाद का डिजिटल डोरस्टेप रिसाइकिल पिकअप सर्विस प्लेटफॉर्म है। कंपनी कीमत और वजन के मामले में पारदर्शी सेवा का आश्वासन देती है। यह टैट्रा पैक्स, सिगरेट के टुकड़े और ई-कचरे सहित लगभग सब कुछ रिसाइकिल करती है। यह पुराने कपड़े और जूते दान करने का विकल्प भी देती है। यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार पिकअप समय और स्लॉट बुक करा सकते हैं।

ये भी पढ़ेः ऑनलाइन बिजनेस में आजमाएं ये टिप्स, फटाफट बढ़ जाएगा प्रॉफिट

ये भी पढ़ेः रिटेल की दुनिया में आई AI, ऐसे करें आपकी लाइफ आसान

जंकार्ट (https://junkart.in)
यह प्लेटफॉर्म हर तरह के वेस्ट मैटेरियल्स खरीदता है ताकि उन्हें फिर से रिसाइकिल किया जा सके। कंपनी दिल्ली-एनसीआर में सेवाएं दे रही है। यह कॉर्पोरेट जगत से आने वाले स्क्रैप मैटेरियल को सही जगह पहुंचाने का बेहतर प्लेटफॉर्म है।

ये भी पढ़ेः नौकरी छोड़ शुरू किया बिजनेस, ऐसे बन गए अरबपति, ये है पूरी कहानी

ये भी पढ़ेः मर्चेंट नेवी में बनाएं कॅरियर, रोमांच के साथ-साथ सैलेरी भी होगी शानदार

कबाड़ ऑनलाइन (www.kabadonline.com)
यह कबाड़ माल को ऑनलाइन बेचने की सुविधा देता है। इसके जरिए कोई भी सेलर सीधे बाजार से संपर्क करके रद्दी सामान बेच सकता है। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी वेंडर्स का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य होता है।

ये भी पढ़ेः बहनों को पढ़ाने के लिए लडक़ी के भेष में करते थे डांस, ऐसी अनोखी थी इनकी कहानी

ये भी पढ़ेः ऐसे बनाएं ऑफिस में अपनी खास पहचान, मिलेगी बढ़िया सैलेरी और प्रमोशन

स्क्रेबिड (scrabid.com)
स्क्रेबिड से कोई भी सेलर किसी डीलर या रिसाइकलर से सीधा संपर्क कर सकता है। यह स्क्रैप मैटेरियल्स को बी2बी माध्यम से ऑनलाइन बिड के जरिए बेचने या खरीदने की सुविधा देता है। इसका इस्तेमाल देशभर में कहीं से भी मोबाइल ऐप या वेब के द्वारा कर सकते हैं।

द कबाड़ीवाला (www.thekabadiwala.com)
यह कंपनी भोपाल, इंदौर, अहमदाबाद और औरंगाबाद में काम कर रही है। आप स्क्रैप मैटेरियल को बेचने के लिए वेबसाइट या फोन के माध्यम से ऑनलाइन रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। इसके बाद कबाड़ीवाला का वेंडर स्क्रैप मैटेरियल को इकट्ठा करने व उसका वजन करने के लिए बताए गए पते व समय पर पहुंचता है।