जिले में ब्रिज कोर्स के संचालन के लिए सर्वप्रथम
मंडला. समग्र शिक्षा (सेकंडरी एजुकेशन) द्वारा कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों की दक्षता स्तर को सुधारे एवं कक्षा 9वीं के पाठ्यक्रम की विषय वस्तु को समझने के स्तर तक लाने के उद्देश्य से ब्रिजकोर्स की व्यवस्था की गई है। गतवर्ष के अनुभव एवं शिक्षकों के सुझावों के आधार पर ब्रिज कोर्स में कुछ संशोधन किए गए है। जिले में ब्रिज कोर्स के संचालन के लिए सर्वप्रथम 12 से 14 जुन तक क्रमश: हिन्दी, अंग्रेजी एवं गणित विषय के रिसोर्स पर्सन (विषय विशेषज्ञ) को राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। जिसके बाद जिले के विषयवार रिसोर्स पर्सन द्वारा 26 एवं 27 जून को जिला स्तर पर क्रमश गणित, हिन्दी एवं अंग्रजी का अध्यापन कराने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
जिला स्तरीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी में मुकेश पांडेय एपीसी समग्र शिक्षा की उपस्थिति में आयोजित किया गया। गणित विषय के रिसोर्स पर्सन प्रशिक्षण सनातन प्रकाश सैनी, शास हाईस्कूल खारी एवं आरती मोदी शास उत्कृष्ट उमावि बिछिया रही, हिन्दी विषय में राम प्रकाश पटेल शास. कन्या उमावि अंजनिया एवं अमर सिंह कोकडिया शास मॉडल उमावि घुघरी साथ ही अंग्रेजी विषय में नुजहत अंजुम शास हाईस्कूल सिलपुरा एवं रूचि सैनी शास हाईस्कूल किन्द्री द्वारा जिले के संबंधित शिक्षकों को पीपीटी निमार्ण कर ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। समस्त शासकीय हाई, हायर सेकंडरी विद्यालयों से गणित 182, हिन्दी 165 एवं अंग्रजी में 173 शिक्षकों ने ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त किया। कक्षा 9वीं में ब्रिज कोर्स संचालन के लिए हिन्दी, अंग्रेजी एवं गणित की पुस्तकें (विद्यार्थी वर्कबुक एवं शिक्षक हैंड बुक) टीबीसी डिपो के माध्यम से प्रदान की जाएगी। ब्रिज कोर्स अंतर्गत कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों का 05 जुलाई के पूर्व बेस लाइन टेस्ट लेकर विमर्श पोर्टल पर अंक प्रविष्ट किए जाएंगे तथा 12 से 22 सितम्बर तक एंड लाइन टेस्ट लिया जाएगा। ब्रिज कोर्स संबंधित टेस्ट पेपर एवं अध्ययन सामग्री शिक्षा विभाग के विमर्श पोर्टल पर उपलब्ध है।