
मंडला. जिले के बम्हनी-अंजनियां मार्ग में मंगलवार बड़ा हादसा होने से टल गया जब एक यात्रियों से भरी बस और ट्रक में आमने सामने से जोरदार टक्कर होने वाली थी। बताया जा रहा है कि बस को बचाने के चक्कर में ट्रक सड़क पर ही पलट गया। वहीं बस भी अनियंत्रित होकर झाडिय़ों में घुस गई।
गनीमत रही कि हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर लगभग 3.30 बजे ग्राम ककैया टाका तलाब के पास बिछिया से सिवनी जा रही बस और बम्हनी की तरफ से अंजनिया की ओर जाने वाले ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई। जिसमें ट्रक कुछ दूर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जय मां दुर्गा ट्रैवल्स बम्हनी की बस क्रमांक जीजे 16 जेड 1002 और ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडी 7351 में आमने सामने की भिंडत हुई है। जिसमें बड़ा हादसा टल गया। यात्रियों का कहना है कि बस के चालक की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। लापरवाही की हद तो यह है कि बस चालक के रवैये से बस में बैठे दर्जनों यात्रियों की जान जोखिम पड़ गई।
बताया जा रहा है कि यात्री बस की स्पीड बहुंत अधिक थी। ट्रक के ड्राइवर ने सीधी भिड़ंत से बचाने के चलते सूझबूझ से ट्रक को सड़क की पटरी से नीचे उतार दिया। जिससे ट्रक सड़क पर ही पलट गया। ट्रक में गेहूं भरा था, जोकि सिवनी धनौरा से रायपुर जा रहा था।
बताया गया कि यह यात्री बस हमेशा ही तेज गति से चलती रही है, कुछ दिन पहले भोमा में बाइक में सवार दूध वाले एक व्यक्ति को टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके पहले भी अंजनिया से बम्हनी मार्ग के बीच में पडने वाले गांव के लोगों के ने बस चालक को धीमी गति से बस चलाने की हिदायत दे चुके हैं। लेकिन पिर से हादसा हो गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रास्ता खुलवाया और क्रेन की मदद से ट्रक को उठाया गया। जिससे लगभग एक घंटे मार्ग में अवागमन बाधित रहा।
मंडला में हुई बस-ट्रक भिड़ंत, हादसे में कोई हताहत नहीं देखें VIDEO..
Published on:
06 Sept 2022 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
