29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मी आते ही डिजाइनर मटके और मिट्टी के बोतल पहुंचे बाजार, डिमांड भी बढ़ी

गर्मी से राहत पाने लोगों ने शुरू की खरीदारी

2 min read
Google source verification
गर्मी आते ही डिजाइनर मटके और मिट्टी के बोतल पहुंचे बाजार, डिमांड भी बढ़ी

गर्मी आते ही डिजाइनर मटके और मिट्टी के बोतल पहुंचे बाजार, डिमांड भी बढ़ी

मंडला. धूप की तपिश बढ़ने के साथ अब देशी फ्रिज यानी मटके, सुराही की मांग बढ़ने लगी है। गर्मी बढ़ते देख मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हार विभिन्न डिजाइनों में मटका, सुराही, कुल्हड़, बोतल, गिलास बनाने में जुट गए हैं, जिन्हें दुकानों में सजाने का कार्य भी शुरु कर दिया है। ऐसे में नए डिजाइन वाले मिट्टी के इन बर्तनों की बिक्री शुरू होने से कुम्हारों के चेहरे भी खिल उठे हैं। चिलचिलाती धूप में अगर कोई कंठ को राहत देता है तो वह है मिट्टी की सुराही और घड़े का शीतल पानी। यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी नहीं है। आम से लेकर खास वर्ग के लोग भी गर्मी के दिनों में उपयोग करने लगे हैं। आने समय में मिट्टी के मटके का शीतल जल गले को ठंडक पहुंचाएगा। महाराजपुर, सुपर मार्केट सहित अन्य स्थानो में मटकों की दुकानें सज गई है।

इन दिनों ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए कुम्हार मटकों और गिलास को स्टाइलिस लुक भी दे रहे हैं। मंडला कारीगर राकेश कुमार कहते हैं कि इस बार गर्मी बढ़ने से सुराही, घड़े, कुल्हड़, गिलास और कुंडे की मांग बढ़ने लगी है। मिट्टी के इन बर्तनों दाम फिलहाल नहीं बढ़ाए गए हैं। कुछ दिन और तेजी से गर्मी बढ़ने वाली है ऐसे में आने वाले कुछ दिन बाद अच्छी बिक्री की उम्मीद है। मांग बढ़ने के साथ-साथ दामों में भी इजाफा हुआ है। मटका विक्रेता इसे महंगाई का असर बता रहे हैं। वहीं खरीददारी करने आए ग्राहकों का कहना है कि दामों में दोगुने का अतंर आ गया है। इस बार की गर्मी ने शुरुआत में ही अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है।

आलम यह है कि तापमान अभी न्यूनतम 18.5 एवं अधिकतम 35.6 डिग्री के करीब पहुंच गया है। अगर अभी ये हालात हैं तो मई-जून के महीनों कितनी प्रचंड गर्मी पड़ेगी। गर्मी का मौसम शुरू होते ही शहर के बाजार में मटको की दुकानें लग चुकी हैं और जिसके बाद से ही मटकों की मांग बनी हुई है।

Story Loader