मंडला

पुलिस लाईन ग्राउंड में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ

फुटबॉल में मोहगांव विजेता एवं मंडला उप विजेता रहे

less than 1 minute read
Dec 17, 2022
पुलिस लाईन ग्राउंड में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ

मंडला. पुलिस लाईन ग्राउंड में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। 2 दिवसीय इस आयोजन का शुभारंभ कलेक्टर हर्षिका सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि इस तरह के आयोजन जिले की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हुए उनके आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करते हैं। जीत और हार खेल के एक पहलू होते हैं। हमें पराजय से सीख लेते हुए भविष्य में बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करें तथा देश एवं प्रदेश में जिले का नाम रोशन करें। इस अवसर पर जिला क्रीडाधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे। प्रथम दिवस संपन्न हुई कबड्डी प्रतियोगिता में नैनपुर विजेता एवं मंडला उप विजेता रहे। व्हालीवॉल में बिछिया विजेता एवं घुघरी उप विजेता रहे। खो-खो में मंडला विजेता एवं बीजाडांडी उप विजेता रहे तथा फुटबॉल में मोहगांव विजेता एवं मंडला उप विजेता रहे। इसी प्रकार एथलेटिक्स में 100 मीटर में सुरेन्द्र कोर्चे प्रथम, अमरीश उईके द्वितीय एवं सोमकुमार तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर में लालसिंह प्रथम, रमेश द्वितीय एवं प्रशांत साहू तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर में उत्कर्ष राय प्रथम, अजय द्वितीय एवं कृष्ण कुमार तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार 1000 मीटर में हर्षपुरी गोस्वामी ने प्रथम, अनुराज ने द्वितीय एवं रवि गोरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला भैक में जैकी जंघेला प्रथम, मनोज द्वितीय एवं मोहित तृतीय स्थान पर रहे। लम्बी कूद में वेद कुमार यादव प्रथम, दिलीप सैयाम द्वितीय एवं अक्षय मरावी तृतीय स्थान पर रहे। ऊची कूद में लक्ष्य सोलंकी प्रथम, शिवम मरावी द्वितीय एवं शुभम मरकाम तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार गोला फेंक में अमृतांश प्रथम, बाल गोपाल द्वितीय एवं संदीप सरौते तृतीय स्थान पर रहे।

Published on:
17 Dec 2022 04:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर