मंडला

पीडि़त मानवता की सेवा के लिए सभी कार्य करें

रोटरी क्लब मंडला मेकल का 11 वां पदस्थापना समारोह संपन्न

मंडलाAug 12, 2019 / 11:41 am

Sawan Singh Thakur

पीडि़त मानवता की सेवा के लिए सभी कार्य करें

मंडला। रोटरी क्लब मंडला मेकल का 11 वां पदस्थापना समारोह स्थानीय झंकार भवन सभागृह में आयोजित किया गया। कार्यक्रम विवेक कृष्ण तन्खा सांसद राज्यसभा के मुख्यातिथ्य, तरुण भनोत वित्तमंत्री मध्यप्रदेश शासन, सम्पतिया उइके सांसद राज्यसभा, अध्यक्ष जिला पंचायत सरस्वती मरावी, रंजीत सिंह सैनी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261, डॉ अशोक मर्सकोले विधायक निवास, कलेक्टर डॉ जगदीशचंद्र जटिया, पुलिस अधीक्षक आरआरएस परिहार, असिस्टेनेट गवर्नर महेन्द्र देशमूख, असिसटेंट गवर्नर अजय खोत एवं चैयरमेन डिस्ट्रिक्ट सेंटेंनिअल कमेटी रोटेरियन संजय तिवारी के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर इनर व्हील क्लब मंडला एवं रोटरी क्लब नैनपुर जंक्शन के पदाधिकारियों को भी पदासीन किया गया। कार्यक्रम रोटरी परंपरा के अनुसार राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर सांसद राज्यसभा विवेक तन्खा ने नवीन सदस्यों को जनसेवा के कार्य से जुडऩे के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा रोटरी के उद्देश्यों के अनुरूप सभी रोटेरियनों को पीडि़त मानवता की सेवा के लिए हमेशा आगे आकर कार्य करना होगा। साथ ही बताया कि रोटरी क्लब मंडला मेकल की स्थापना दस वर्ष पूर्व रोटरी राहत मिशन को दृष्टिगत रखते हुए की गई थी और एक बार पुन: मंडला रोटरी क्लब को यह अतिमहत्वपूर्ण जवाबदारी आगामी नवम्बर माह में होने वाले रोटरी राहत मेडिकल मिशन 2 के अंतर्गत मिलने जा रही है। जिसकी तैयारी अभी से प्रारंभ करनी होगी। यह अच्छा संयोग है कि रोटरी इंटरनेशनल के 100 वर्ष पूर्ण होने पर सेंचुरी ईयर में यह आयोजन होने जा रहा है। जिसमें रोटरी क्लब के सभी मेंबर्स का सहयोग आवश्यक है। इस वर्ष अपनी ओर से उन्होंने बेटियों के विद्यालय के लिए 15 सेनेटरी पैडवैडिंग मशीन देने की घोषणा भी की। वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि समाज में निस्वार्थ भाव से पीडि़त मानवता की सेवा करने वाले लोग बिरले ही होते है। विवेक तन्खा जिनका कार्यक्षेत्र वृहत है बावजूद जरूरतमंदो की सेवा उनकी सदैव प्रथम प्राथमिकता रहती है। रोटरी राहत मेडिकल मिशन मंडला 2 के लिए शाषन स्तर पर हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी। सम्पतिया उइके ने कहा कि में रोटरी से लम्बे समय से जुड़ी रही हूं और राहत मेडिकल मिशन एक पीडि़त मानवता की दिशा में प्रशंशनीय प्रयास है। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रंजीत सिंह सैनी ने आदिवासी बाहुल्य खेत्र में जनता की सेवा के प्रयास को फिर से पूरे उत्साह के साथ सम्पन्न कराने के लिए हमें तत्पर रहना होगा। जिसमें न केवल मंडला रोटरी क्लब बल्कि पड़ोसी क्लबों को भी हमे साथ लेना होगा। डॉक्टर अशोक मरकोले के कहा कि हमें मिलकर इस मिशन को कामयाब बनाना है जिसमें पहला काम जरूरतमंद लोगों का मेडिकल राहत केम्प में राजिष्ट्रेशन कराना है। में स्वयं रोटेरियन होने के नाते भी इस मिशन के प्रति समर्पित रहूंगा। ताकि आदिवासी बाहुल्य बेत्र के लोग लाभान्वित हो सके। रोटेरियन संजय तिवारी ने बताया कि हमने अपने जिले के कुछ जरूरतमंद लोगों के इलाज की अपेक्षा की थी मगर उन्होंने हमें हजारों लोगों के इलाज की सौगात दी है। क्लब प्रतिवेदन रोटे लक्ष्मी पटेल ने प्रस्तुत करते हुए विगत वर्ष के कार्यो के विषय मे अवगत कराया तथा डॉ रश्मि बाजपेयी ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कहा मुझे प्रथम रोटरी महिला अध्यब होने का गौरव प्राप्त हुआ है जो मेरे लिए यादगार पल है। रोटरी का जो लक्ष्य है पीडि़त मानवता की सेवा उसके समस्त रोटरी सदस्यों के साथ मिलजुलकर आगे बढ़ांएगे। इसी क्रम में रोटरी क्लब मंडला के पदस्थापना समारोह में नवीन अध्यक्ष डॉ रश्मि बाजपेयी अध्यक्ष, डॉ उपेंद्र शुक्ला सचिव, रोटे संतोष तिवारी को कोषाध्यक्ष का दायित्व सांसद राज्यसभा विवेक तन्खा एवं सम्पतिया उइके ने कॉलर व पिन पहनाकर सौंपा। इसी क्रम में इनरव्हील क्लब मंडला की नवीन अध्यक्ष अनुमेहा सेठ, सचिव सुनीता पमनानी ने सांसद राज्यसभा के द्वारा कलर व पिन पहनकर पदभार ग्रहण किया। रोटरी क्लब नैनपुर जंक्शन के नवीन अध्यक्ष रोटेरियन अक्षत दीक्षित, सचिव सुमित मिश्रा को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रंजीत सिंह सैनी ने कोलर व पिन पहनाकर नए सत्र का दायित्व सौंपा। इस अवसर पर विगत वर्ष के कार्यो पर आधारित स्मारिका का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया।
तत्पश्चात विजयंत उपाध्याय, प्रदीप तलेवाले, दीपक ठाकुर, संस्कार चौबे को अतिथियों द्वारा पिन पहनाकर रोटरी क्लब मंडला की सदस्यता दिलाई गई। इनरव्हील क्लब मंडला की रुचि अग्रवाल, रुचिता अग्रवाल, उषा अग्रवाल, वंदना अग्रवाल को भी पिन पहनाकर सदस्यता दिलाई गई। साथ ही नैनपुर के सुलभ खंडेलवाल, प्रभात कौशल, मुकेश नागपाल को भी रोटरी क्लब नैनपुर जंक्शन की सदस्यता दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में पूर्व अध्यक्ष रोटे लक्ष्मी पटैल, सचिव राकेश अग्रवाल, कोषाध्यब अजय खोत को डॉ रश्मि बाजपेयी, डॉ उपेन्द्र शुक्ला एवं संतोष तिवारी द्वारा स्मृति चिन्ह दिए गए। साथ ही क्लब के मुकेश जैन, आरबी सिंह, पंकज मोदी, आशीष सेठ, नरेन्द्र सिहारे, डॉ सुनील यादव, सुरेश चौधरी ने आमंत्रित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। आभार रोटे संजय तिवारी एवं समापन की घोषणा डॉ रश्मि बाजपेयी द्वारा की गई। आयोजन में संजय तिवारी, अजय खोत, रश्मि बाजपेयी, राकेश अग्रवाल, डॉ उपेन्द्र शुक्ला, अनुमेहा सेठ, गीता कल्पिवार, आशा चौधरी, सुनीता पमनानी, अधारसिंह ठाकुर, अक्षत दीक्षित, श्यामबिहारी श्रीवत्री, सुमित मिश्रा मंच पर आसीन रहे। राहत मिशन को क्वष्टिगत रखते हुए पदस्थापना समारोह में रोटरी क्लब रायपुर, जबलपुर, बालाघाट, डिंडोरी, कोरबा, भिलाई, नैनपुर, शहडोल, बिलासपुर क्लब के रोटेरियन्स ने सहभागिता की। इस आयोजन में रोटरी क्लब मंडला, इनरव्हील क्लब, मंडला के सभी रोटरी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन रोटेरियन अखिलेश उपाध्याय ने किया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.