आम में लगा माहू रोग गर्मी की शुरूआत से ही इस बार आम के पेड़ों में बड़ी संख्या में बौर लग गई थी जिससे जिन किसानों के खेतों में, बगीचों में आम के पेड़ लगे हुए थे उन्हें यह आश जागी थी कि इस बार आम बेचकर अच्छी कमाई हो जाएगी लेकिन मार्च के दूसरे पखवाड़े के साथ शुरू हुई बारिश के कारण आम के पेड़ में माहू रोग लग गया है और आम के पेड़ों में लगे बौर काले पड़ गए हैं, इस तरह आम की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचने की बात कही जा रही है।
कटाई में लगेगा समय कई किसानों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण खेत में लगी गेहूं की करीब आधा फसल खेत में लेट गई है। इसकी कटाई में अपेक्षाकृत अधिक समय लगेगा जिससे मजदूरी भी अधिक देना पड़ेगा। किसान जाकिर खान ने बताया कि निचले क्षेत्र की जमीन होने से गेहूं की बोनी कुछ विलंब से की गई थी अभी फसल को पूरी तरह पकने में एक पखवाड़ा से अधिक का समय लगेगा। वहीं वर्तमान में हो रही बारिश से गेहूं के दाने मोटे न होकर बारीक रह जाएंगे, जिससे उत्पादन पर प्रभाव पड़ेगा।