9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परीक्षा केन्द्रों की होगी सतत् निगरानी

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारी नियुक्त

less than 1 minute read
Google source verification
परीक्षा केन्द्रों की होगी सतत् निगरानी

परीक्षा केन्द्रों की होगी सतत् निगरानी

मंडला। 12 जनवरी को आयोजित होने वाली राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019-2020 के सफल संचालन एवं कानून व्यवस्था के लिए कलेक्टर डॉ जगदीश चंद्र जटिया द्वारा परीक्षा केन्द्रवार कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। यह परीक्षा 12 जनवरी को 2 सत्रों में संपन्न होगी। जारी आदेश के अनुसार परीक्षा केन्द्र शासकीय कन्या हाईस्कूल पड़ाव के लिए आशा कुसरे एसडीएम निवास, सरस्वती हायर सेकंडरी स्कूल एवं शासकीय हाईस्कूल बिंझिया के लिए व्हीके कर्ण एसडीएम बिछिया, एनजेएन आदर्श हायर सेकेण्डरी स्कूल खैरी एवं रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के लिए सुलेखा उईके एसडीएम मंडला, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मंडला एवं माउंटफोर्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजीव कॉलोनी देवदरा के लिए सुनिता खण्डायत एसडीएम घुघरी, भारत ज्योति हायर सेकेण्डरी स्कूल लालीपुर मंडला एवं शासकीय हाईस्कूल वरिष्ठमूल शाला मंडला के लिए कमल सिंगसार तहसीलदार/कार्यपालिक दंडाधिकारी बिछिया, निर्मला हायर सेकेण्डरी स्कूल मंडला एवं ज्ञानदीप इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल मंडला के लिए देवीप्रसाद चक्रवर्ती तहसीलदार/कार्यपालिक दंडाधिकारी नारायणगंज, शासजग मुन्नालाल चौधरी महिला महाविद्यालय मंडला एवं शास उच्च माध्य विद्या क्रमांक-2 मंडला के लिए रीता डहेरिया एसडीएम नैनपुर, शास जग उत्कृष्ट विद्यालय मंडला एवं रानी अवंती बाई शास कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल मंडला के लिए अक्तूराम ठाकुर तहसीलदार/कार्यपालिक दंडाधिकारी निवास, अमल ज्योति हाईस्कूल महाराजपुर मंडला एवं शासकन्या उच्च माध्य विद्या महाराजपुर मंडला के लिए अनिल जैन तहसीलदार/कार्यपालिक दंडाधिकारी मंडला, पंडित जवाहर लाल नेहरू एनपी हायर सेकेण्डरी स्कूल महाराजपुर एवं शासकीय नवीन बॉयस हाईस्कूल महाराजपुर मंडला के लिए केएल डोंगरे तहसीलदार/ कार्यपालिक दंडाधिकारी बीजाडांडी तथा महर्षि विद्या मंदिर कटरा रोड मंडला के लिए शांतिलाल विश्नोई तहसीलदार/ कार्यपालिक दंडाधिकारी नैनपुर को कार्यपालिक दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है। नियुक्त अधिकारी परीक्षा केन्द्रों पर कानून व्यवस्था पर नजर रखते हुए परीक्षा की सुचिता तथा विश्वसनीयता बनाए रखने के साथ ही बगैर अनुचित साधन के शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराएंगे।