मंडला

इस कारण से मतदान नहीं कर रहे थे ग्रामीण, वीडियो देखें

मतदाताओं को मनाने प्रशासन के छूटे पसीने

less than 1 minute read
May 01, 2019
For this reason the villagers were not voting, watch the video

मंडला. शासन की नितियों से खिन्न ग्रामीणों ने लोक सभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया। जब दोपहर तक मतदान के लिए कोई नहीं पहुंचा तो प्रशासनिक अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से उन्हें मनाने का प्रयास शुरू किया। काफी मानमनोबल के बाद ग्रामीण मतदान करने के लिए राजी हुए। जानकारी के अनुसार बिछिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत करंजिया अंतर्गत आने वाले ग्राम बिरसा के मतदान केंद्र में सुबह से कोई भी मतदाता नहीं पहुंचा। सभी मतदाता एकजुट होकर मतदान न करने का निर्णय ले लिया। बैठक आयोजित कर जनप्रतिनिधियों व प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाने में लगे रहे। बताया गया कि हलोन परियोजना के तहत लगभग 400 करोड़ की लागत से बिरसा ग्राम के समीप बांद का निर्माण किया जा रहा है। बांध के लिए जमीन अधिग्रहण नीति का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। इसी के तहत चुनाव बहिष्कार करने का संकल्प लिया था। सुबह से एक भी ग्रामीण मतदान करने नहीं जा रहा था। नाराज ग्रामीणों को मतदान करने के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी बिछिया द्वारा समझाइश दी गई। लेकिन ग्रामीण नहीं माने। काफी समय निकल जाने के बाद भाजपा प्रत्यासी फग्गन सिंह कुलस्ते ग्राम बिरसा पहुंचे। भाजपा के पूर्व मंडी अध्यक्ष सुनील नामदेव ने भाजपा प्रत्यासी फग्गन सिंह कुलस्ते व ग्रामीणों के बीच सेतु का काम करते हुए उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। तब जाकर तीन बजे दोपहर को पूरे मतदान केंद्र में मतदान विरोध का पटाक्षेप हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि हलोन बांध के लिए उनकी जमीन तो अधिग्रहित कर ली गई है। लेकिन उन्हें पर्याप्त मुआवजा नहीं दिया गया है और ना ही विस्थापन की कोई रूप रेखा तैयार की गई है। जिससे ग्रामीण अपने आप तो ठगा महसुस कर रहे हैं।

Updated on:
01 May 2019 06:55 pm
Published on:
01 May 2019 06:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर