31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video Story :- लोकनृत्य प्रतियोगिताओं में दिखी आदिवासी संस्कृति की झलक

कार्यक्रम: प्रतिभागियों को नगर परिषद ने किया पुरस्कृत

2 min read
Google source verification
लोकनृत्य प्रतियोगिताओं में दिखी आदिवासी संस्कृति की झलक

लोकनृत्य प्रतियोगिताओं में दिखी आदिवासी संस्कृति की झलक

भुआ बिछिया. 30 जनवरी से शुरू हुए गांधी मेला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में लोकनृत्य सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। शासन द्वारा संचालित विविध योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए एवं विभिन्न ग्रामों से आए प्रतिभागियों को लोकनृत्य शैला की प्रस्तुति के लिए मंच उपलब्ध कराया गया। विभिन्न स्कूलों से पहुंचे छात्र-छात्राओं द्वारा भी लोकनत्य प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक नारायण सिंह पट्टा, विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष शकुना उइके, वरिष्ठ नेता ज्योत सिंह ठाकुर, पूर्व मंडी अध्यक्ष सुनील नामदेव, सुनील गर्ग, शिवानंद गोस्वामी, अशोक ज्योत्षी सहित कार्यक्रम अध्यक्ष चित्रा धुवे की उपस्थिति रही। आदिवासी परंपरागत शैला लोक नृत्य परंपराओं को जीवित रखने के उद्देश से नगर परिषद के द्वारा यह प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें ग्रामीण स्तरों से 5 टीमों ने हिस्सा लिया व विद्यालय स्तर से3 नृत्य दलों ने भाग लिया। मेला स्थल में आसपास क्षेत्र से पहुंचे नागरिकों लोक नृत्य का आनंद लिया। नृतक दलों के द्वारा विशेष परिधान से परिपूर्ण काली जैकेट, धोती से खुशनुमा नजर आते ढोल, टिमकी, गुदूंब मादल वाद्य यंत्रों के साथ प्रस्तुति दी। निर्णयक दलों के अनुसार प्रथम पुरस्कार ग्राम धनगांव को दल प्रमुख संजीत मरावी को 5001 रुपए की राशि व शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। द्वितीय पुरस्कार उर्दली दल प्रमुख अनूप सिंह 3001 नगद शील्ड एवं प्रमाण पत्र दिया गया। तृतीय पुरस्कार धमनगांव को 1001 नगद एवं शील्ड प्रदान किया गया। शालेय स्तर से विद्या ज्येाति स्कूल बिछिया जिसके दल प्रमुख रोशनी छांटा को प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार उत्कृष्ट विद्यालय बिछिया दल प्रमुख सोनम गोस्वामी ,तृतीय पुरस्कार ग्राम पौड़ी दल प्रमुख बाल सिंह मरकाम को शील्ड एवं प्रमाण पत्र मुख्य अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रधान मंत्री आवास योजनांतर्गत हितग्राहियों को स्वीकृति प्रदान पत्र पीएम स्वनीधि योजना अंतर्गत 9 हितग्रहियों को स्वीकृति प्रदान पत्र प्रदान किया गया। अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को आश्वासन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि विधायक नारायण सिंह पट्टा ने कहा आदिवासी समाज के आए हुये नृत्य दलों को इस पारंपरा को जीवंत रखने के उद्देश से यह आयोजन करना आवश्यक है, चुंकि वर्तमान में पारंपरागत लोकनृत्य सांस्कृतिक धरोहरों को आज संरक्षण की आवश्यकता है। जिन्हें संरक्षित किया जाना आवश्यक है। जिसके तहत नगर परिषद भुआ बिछिया के द्वारा पहल की गई जो सराहनीय हैं। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष नगर परिषद बिछिया रानू रणधीर सिंह राजपूत, सरस्वती उइके, टेकराम राय, दादू लाल जंघेला, नरेश राजपूत, योगेश यादव, त्रिवेणी तेकाम, विकास कुमार गवले, नारायणी साहू, पूनम रजक, नरेन्द्र उइके, प्यारेलाल कोराम, रजनी मरावी, चेतना राजपूत, विकास पाण्डेय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद भुआ बिछिया, संजय बाबू घाटोडे, एचआर कुरैशी, बृजकुमार पुषाम, सेवाराम आदि उपस्थित रहे।

Story Loader