31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों से कर दी बड़ी अपील, बोले- फिजूलखर्ची पर…

MP News: मध्यप्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में सीएम डॉ मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के जरिए 1552.38 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
dr mohan yadav

MP News: मध्यप्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में बुधवार को मंडला के टिकरवारा से सीएम डॉ मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के जरिए 1552.38 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की है। जिसमें उन्होंने कहा कि लाड़ली बहनें फिजूलखर्ची से बचें।

लाड़ली बहनें फिजूलखर्ची से बचें


सीएम डॉ मोहन यादव ने लाड़ली बहनों से अपील की है कि वह फिजूलखर्ची से बचें और अपने बच्चों को पढ़ा-लिखाकर काबिल बनाने पर पैसा खर्च करें। दहेज और मृत्युभोज से बचना चाहिए। इसके साथ ही 56.68 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 340 करोड़ की राशि भी ट्रांसफर की गई है। 25 लाख बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 57 करोड़ रुपए अलग से ट्रांसफर किए।

सीएम की घोषणाएं


जिन भाई-बहनों के पक्के मकान नहीं हैं, सरकार उनके लिए फिर से सर्वे करा रही है।

हमारी सरकार ने तय किया है कि किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पंप दिए जाएंगे, जिससे उन्हें बिजली के बिल से मुक्ति मिलेगी।

हमारी सरकार, योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह के आयोजन में 55 हजार की राशि हर जोड़े को दे रही है।

यहां 66 से ज्यादा विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन हुआ है, यहां बने ब्रिज का नाम राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह जी के नाम पर होगा।

हमारी सरकार ने तय किया है कि हर ब्लॉक में एक 'वृंदावन गांव' बनाया जाएगा।

मध्यप्रदेश और राजस्थान में पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना से खेतों में पर्याप्त पानी मिलेगा।

Story Loader