29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिंदू सेवा परिषद् की नगर कार्यकारिणी घोषित

जनिये किस को मिली कोन सी जिम्मेदारी

2 min read
Google source verification
Municipal Council of Hindu Services Council declared

Municipal Council of Hindu Services Council declared

मंडला. हिंदू सेवा परिषद् की नगर कार्यकारिणी के गठन के लिए गौड़ी पब्लिक ट्रस्ट हाल में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदू सेवा परिषद् के जिला पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा मां नर्मदा का पूजन किया गया एवं बैठक स्थल में गौ माता, श्रीराम जी के पूजन-अर्चन के साथ बैठक प्रारंभ की गई। बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने नगर कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें नगर अध्यक्ष संजय सुरेश्वर, सचिव विजय कुमार चंद्रौल, रक्त सेवा प्रमुख रविरंजन सिंह, गौ सेवा प्रमुख विवेक चंद्रौल, जल एवं पर्यावरण संरक्षण प्रमुख संतोष यादव, सह प्रमुख जमुना प्रसाद विश्वकर्मा, मठ, मंदिर संरक्षण प्रमुख मोहन मरावी को दायित्व सौंपे गए। नव नियुक्त पदाधिकारियों को जिला उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह राजपूत ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। चिकित्सा सेवा प्रमुख संतोष कछवाहा ने परिचय पत्र भेंट किया। मठए मंदिर संरक्षण प्रमुख जितेंद्र रजक ने सभी नगर पदाधिकारियों को संकल्प दिलाते हुए धर्म एवं राष्ट्र के लिए समर्पित एवं एकजुट होकर कार्य करने की बात कही। वहीं जिला गौ सेवा प्रमुख राजेश कछवाहा ने नगर में गौ सेवा कार्यों में तीव्रता लाने की बात कही। मंच का संचालन दुर्गेश ठाकुर ने किया। बैठक में रमेश कुमार सोनी, मुकेश ब्रम्हे, पवन तिवारी, सोमू, राजेन्द्र उइके, आकाश यादव, राजेश यादव, शोहित पटेल, बलराम पटेल आदि सदस्य उपस्थित रहे। नव नियुक्त पदाधिकारियों की नियुक्ति पर हिंदू सेवा परिषद् प्रदेश सह सचिव देवेन्द्र, जिला महासचिव श्याम यादव, संपर्क प्रमुख आशुतोष साहू, अधिवक्ता इकाई प्रमुख एड आशीष त्रिपाठी, जल एवं पर्यावरण संरक्षण प्रमुख नंदकुमार रजक आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
------------------------------------------------

नये बोरिंग के पानी से दूर होगा जल संकट
बम्हनीबंजर. जल्द ही नगरवासियों की पीने के पानी की समस्या दूर हो जाएगी। नगर परिषद् बंहनी बंजर द्वारा सिलगी तिराहे के पास नई बोरिंग के लिए कार्य प्रारंभ किया गया है। इस अवसर पर नगर परिषद् की अध्यक्ष सुशीला चौरसिया और जल विभाग प्रभारी नारायण चंद्रौल, लोक निर्माण प्रभारी वीरेंद्र चन्द्रौल आदि ने बोरिंग स्थल पर पूजन किया। इसके बाद बोरिंग मशीन से खुदाई का कार्य प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर उपस्थित अध्यक्ष सुशीला चौरसिया और नगर परिषद् के इंजीनियर एचआर कुरैशी ने बताया की नगर के सबसे बड़े वार्ड नंबर 13 टिकरीटोला में १२ महीने पानी की समस्या बनी रहती है। नगर परिषद् के द्वारा पानी के टैंकरों से जल की व्यवस्था की जाती है। जिस स्थान पर बोरिंग का कार्य कराया जा रहा है वहीं पास में एक पुरानी बोरिंग थी लेकिन कुछ वर्षों से पानी न निकलने कारण बन्द कर दिया गया था। टिकरीटोला में पानी की समस्या को देखते हुए वर्तमान परिषद् ने बोरिंग कराने का निर्णय लिया और इस निर्णय पर अमल किया गया है। बोरिंग के पानी से टिकरीटोला और उससे लगे वार्डों में आसानी से पानी लोगों तक पहुंच जाएगा और पेयजल की समस्या से निजात मिल जाएगी। इस अवसर पर नगर परिषद् के अमित यादव, सौरभ चौरसिया, अतुल चौरसिया आदि कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Story Loader