डेली अपडाउन करने वालों को पैसेंजर ट्रेन की सौगात मिल रही है जिसका शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते द्वारा किया जाएगा।
मंडला. भारतीय रेलवे द्वारा मंडला फोटे से एक नई पैसेंजर ट्रेन की शुरूआत की जा रही है, ये ट्रेन कई स्टेशनों पर रूकेगी, साथ ही इस ट्रेन का किराया एक्सप्रेस ट्रेन की तुलना में कम होगा, यही कारण है कि डेली अपडाउन करने वाले यात्रियों के लिए ये ट्रेन किसी सौगात से कम नहीं होगी।
कल अर्थात 13 अक्टूबर से मंडला फोर्ट से एक नई पैसेंजर ट्रेन की सौगात मिल रही है जिसका शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते द्वारा किया जाएगा। रेलवे बोर्ड से नैनपुर-चिरईडोंगरी पैसेंजर ट्रेन को मंडला फोर्ट तक विस्तारित करने को हरी झंडी मिल गई है। यह ट्रेन सुबह 9.30 मंडला रेल्वे स्टेशन से नैनपुर के लिए रवाना होगी। बता दें कि पूर्व से एक ट्रेन सुबह करीब 4 बजे मंडला फोर्ट से नैनपुर के लिए रवाना होती है लेकिन इस समय सुबह काफी जल्दी होने से इस पैसेंजर ट्रेन का लाभ शहर के लोगों को नहीं मिल पा रहा था वहीं अब 13 अक्टूबर से शुरू हो रही विशेष पैंसेंजर ट्रेन जो सुबह 9.30 बजे मंडला फोर्ट से रवाना होगा इसका लाभ शहर के लोगों को मिल सकेगा। हालांकि जानकारी अनुसार यह ट्रेन मंडला फोर्ट से नैनपुर तक जाएगी जिसमें आगे का सफर तय करने के लिए ट्रेन बदलना पड़ेगा।
समाजसेवी जाकिर खान का कहना है कि मंडला से रोजाना बड़ी संख्या में लोग बस या अन्य वाहनों से जबलपुर जाते हैं यदि मंडला फोर्ट से सीधे नैनपुर होते हुए ट्रेन जबलपुर जाए तो शहर के लोगों को इस ट्रेन का पूरी तरह लाभ मिल सकेगा। बता दें कि वर्तमान तक की स्थिति में मंडला फोर्ट से जबलपुर का सफर तय करने के लिए नैनपुर तक ट्रेन से जाना पड़ता है। इसके बाद यहां कुछ घंटे इंतजार करने के बाद जबलपुर या फिर गोंदिया जाने वाली ट्रेन मिल पाती है।
नई ट्रेन का समय
जानकारी अनुसार नैनपुर-चिरईडोंगरी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन क्रमांक 05711/12 (51711/12) जो अभी तक नैनपुर से चिरईडोंगरी तक आती थी, उस ट्रेन सेवाएं 13 अक्टूबर से मंडला फोर्ट स्टेशन तक मिलने लगेंगी। ट्रेन क्रमांक 05711 (51711) नैनपुर से दोपहर 3 बजे छूटकर 4.05 बजे मंडला पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 05712 (51712) दोपहर 4.25 बजे मंडला से रवाना होकर शाम 5.30 बजे नैनपुर पहुंचेगी। 13 अक्टूबर को ट्रेन सेवा विस्तार कार्यक्रम में मंडला फोर्ट स्टेशन में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, नागपुर रेल मंडल प्रबंधक मनिंदर उप्पल सहित अन्य रेलवे अधिकारियों व जिले के जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे। वहीं 05706 नैनपुर-जबलपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की समय सारणी परिवर्तन किया जा रहा है।