मंडला

शासकीय स्कूल से कोई भी प्रदेश व जिले की प्रवीण्य सूची में नहीं

प्राइवेट स्कूलों ने मारी बाजी, छात्राओं ने लहराया परचम

less than 1 minute read
May 26, 2023
शासकीय स्कूल से कोई भी प्रदेश व जिले की प्रवीण्य सूची में नहीं

मंडला. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार की दोपहर कक्षा 10 एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा की। इस बार प्रदेश से लेकर जिले की प्रवीण्य सूची में नाम दर्ज कराने वालों में प्राइवेट स्कूलों के छात्र-छात्राओं का बोलबाला रहा। इससे एक बार फिर सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के स्तर को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं हर बार की तरह इस बार भी छात्रों की अपेक्षा छात्राओं के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत अधिक रहा है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा तय समय में दोपहर 12.30 बजे रिजल्ट ऑन लाईन कर दिए गए। जिसे छात्र-छात्राओं ने आसानी से अपने मोबाईल, कम्प्यूटर में देखते नजर आए। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल गए। परिजनों, मित्रों ने उन्हें मीठा मुंह कराकर बधाई दी।

10 वीं का 78.65 प्रतिशत रहा रिजल्ट

इस बार हाईस्कूल कक्षा दसवीं में 78.65 प्रतिशत के साथ प्रदेश में तृतीय स्थान तथा हायर सेकंडरी कक्षा बारहवीं में 64.85 प्रतिशत के साथ प्रदेश में द्वितीय स्थान रहा। हाईस्कूल की प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची में 12 छात्रों ने स्थान प्राप्त किया वहीं हायर सेकंडरी की प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची में वाणिज्य संकाय के 02 छात्रों ने स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में कुल 12938 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे जिसमें 10177 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें 4705 छात्र और 5472 छात्राएं शामिल हैं। 2084 छात्र और 1911 छात्राएं प्रथम श्रेणी, 66 छात्र और 42 छात्राएं द्वितीय और 500 छात्र और 460 छात्राओं को पूरक आई है। वहीं 1801 छात्र-छात्राएं अनुत्तीर्ण हो गए हैं।

हाइवे में कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

बिछिया पुलिस ने अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी युवती की हत्या

Published on:
26 May 2023 01:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर