30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रैनी सीजन में भी कान्हा का जलवा प्रकृति का आनंद लेने पहुंच रहे लोग

1400 से अधिक पर्यटकों ने बफर जोन में की सफारी

2 min read
Google source verification
रैनी सीजन में भी कान्हा का जलवा प्रकृति का आनंद लेने पहुंच रहे लोग

रैनी सीजन में भी कान्हा का जलवा प्रकृति का आनंद लेने पहुंच रहे लोग

मंडला. कान्हा नेशनल पार्क एक जुलाई से 30 सितंबर तक पर्यटन के लिए बंद है। अब एक अक्टूबर से कान्हा पार्क में पर्यटकों को पर्यटन की अनुमति मिलेगी। पूर्व में तीन माह कान्हा में निर्भर रहने वाले लोग बेरोजगार हो जाते रहे हैं। लेकिन कुछ वर्षों से बफर जोन में सफारी शुरू रहने रहने काफी राहत मिली है। बफर जोन में भी देशी पर्यटकों की आमद काफी हो रही है। हालांकि विदेशी पर्यटकों की संख्या इस दौरान ना के बराबर है। विगत वर्ष 2022 में बफर जोन में जुलाई माह में 882 देशी पर्यटक और अगस्त माह में 959 देशी पर्यटकों ने बफर जोन का भ्रमण किया। वहीं इस वर्ष 2023 में जुलाई माह में विगत वर्षो की अपेक्षा ज्यादा पर्यटकों ने बफर जोन की सफारी की। इस वर्ष 14 सौ 19 देशी पर्यटक और 5 विदेशी पर्यटक इस रैनी सीजन में बफर जोन की सफारी की। अगस्त माह में भी पर्यटकों का आंकड़ा एक हजार पार करने की ओर है।

बता दे कि बारिश के तीन माह कान्हा नेशनल पार्क बंद रहने के कारण यहां के जिप्सी संचालक, चालक, गाइड समेत यहां संचालित होने वाले होटल, ढाबों और रेस्टोरेंट पर काफी प्रभाव पड़ता है। बारिश के तीन माह इन सभी को आर्थिक परेशानी उठानी पड़ती है। लेकिन विगत वर्ष बफर जोन में शुरू हुए पर्यटन के बाद से कुछ राहत मिली है। बफर जोन में पर्यटन शुरू हो जाने से कान्हा पार्क पर निर्भर रहने वाले सभी को तो राहत नहीं मिल सकती, लेकिन कुछ लोगों को राहत इस बफर जोन से मिलना शुरू हो गई है। गौरतलब है कि रैनी सीजन में कान्हा पार्क के बफर जोन के खटिया, खापा बकौर और सिझौरा जोन में पर्यटक भ्रमण कर सकते है। बाकी जोन बंद कर दिए गए हैं।

दिखाई दे रही शावकों की अठखेलियां

बारिश में पार्क के अंदर के मार्ग खराब हो जाते है, जिसके कारण इस मौसम में सफारी, पर्यटन बंद रहता है। वहीं बफर जोन के तीनों जोन में अभी पर्यटन शुरू है। बफर जोन में सफारी के लिए आने वाले पर्यटक फिलहाल कान्हा की प्राकृतिक सौदर्यता, वन प्राणियों समेत बाघ के दीदार का लुत्फ उठा रहे है। वहीं पर्यटकों को बफर जोन में बाघिन समेत शावकों की अठखेलियों का भी नजारा देखने मिल रहा है।

जानकारी अनुसार यह सीजन वन्यप्राणियों के प्रजनन काल का समय होता है। जिसके कारण बारिश में पर्यटन प्रतिबंधित रहता है। कान्हा के सीमित क्षेत्र बफर जोन में ही पर्यटक भ्रमण कर सकते है। कान्हा आने वाले पर्यटक बफर के प्राकृति सौंदर्य के साथ वन्यप्राणियों के भी दीदार कर रहे हैं। बता दें कि विगत वर्ष पहले ही बफर जोन में बारिश के दौरान के समय पर्यटन शुरू किया गया है, इससे पहले कान्हा के सभी जोनों में पर्यटन पर प्रतिबंध था। जिसके कारण पर्यटन नहीं होता था, लेकिन विगत वर्ष से बफर जोन में सफारी शुरू कर दी गई है। जिसके बाद से बारिश में भी देशी, विदेशी पर्यटक कान्हा के बफर जोन में प्राकृति का आंनद और वन्य प्राणियों के दीदार कर रहे है।

Story Loader