समिति के गठन के एक वर्ष पूर्ण होने पर युवाओं द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम
निवास. निवास जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंगपुर के पोषक ग्राम समैया में कार्य₹म आयोजित किया गया बताया गया की ग्राम के विकास के लिए नव युवकों ने एक समिति बनाई है। जिसमे सैकड़ों युवा ग्राम के विकास के लिए तरह-तरह के जन जागरूकता अभियान और ग्राम के विकास में अपना सहयोग कर रहे हैं। बताया गया की ग्राम सिंगपुर, समैया, खुदरी ये तीन ग्रामों को मिलाकर बड़ी संख्या में युवा इस समिति में जुड़े हैं। समिति के गठन के एक वर्ष पूर्ण होने पर युवाओं द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 13 जगत मरावी, जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 14 से भूपेंद्र वरकड़े, जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 16 से ललिता धुर्वे, जनपद अध्यक्ष मंजू रानी कुलस्ते, जनपद सदस्य अंजनी वरकड़े, झनक सिंह ग्राम पंचायत सरपंच हल्की बाई, पिपरिया उप सरपंच उत्तम लाल झरिया, मदन कुलस्ते अतिथि के रूप में शािमल हुए।
कार्यक्रम में आदिवासी लोक नृत्य, शैला, कर्मा, रीना नृत्य के बालिकाओं ने प्रस्तुति दी। जिला पंचायत सदस्य जगत मरावी ने कहा की इसी तरह युवा कार्य करते रहे इससे समाज को एक नई दिशा मिलेगी। भूपेंद्र वरकड़े ने कहा की नवयुवकों द्वारा संगठित होकर अपने संवैधानिक हक अधिकारियों, 5वीं अनुसूची के प्रावधानों, मूल संस्कृति, भाषा-वेशभूषा, पुरखा व्यवस्था, सामाजिक सुदृणता, शैक्षणिक सुदृणता व लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जगृति, उन्हें जानने समझने का जज्बा और उन्हें संरक्षित व सुरक्षित एवं बनाये व बचाये रखने के लिए संघर्ष का संकल्प सभी युवाओं के लिए एक आदर्श स्थापित करने का कार्य किया है। जिपं सदस्य ललिता धुर्वे ने कहा समाज बेटियां को अज्ञान अत्याचार शोषण भ्रष्टाचार से मुक्त रहें, शिक्षा ग्रहण करके और निडर रह सकें।