बीजाडांडी थाना क्षेत्र में चल रहा खुलेआम सट्टा, जुआं, किराना दुकानों में बिक रही शराब
मंडला. पुलिस थाना बीजाडांडी इन दिनों अपराधिक गतिविधियों के लिए बेहतर, सुरक्षित व सबसे अधिक पैसा कमाने वाला क्षेत्र बन गया हैं यह आरोप जनपद पंचायत बीजाडांडी के जनप्रतिनिधियों ने लगाया है। विकासखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे थाना क्षेत्र में खुलेआम सट्टा, उदयपुर से डोभी, मनेरी के जंगलों में बहुत बड़े स्तर का जुआ व पूरे क्षेत्र में चाय, किराना दुकानों में अवैध देशी, विदेशी शराब की बिक्री की जा रही हैं। थाना बीजाडांडी से जबलपुर जिला लगा हुआ है और वहां के अपराधिक प्रवृत्ति के लोग डोभी से बीजाडांडी के बीच में अपना अड्डा बनाए हुए और खुलेआम जुआ, सट्टा खिला रहे है तथा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री करा रहे हैं। जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि पुलिस यह सब देख के भी मूक बनी हुई हैं तथा ऐसे लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।
जंगलों में चल रहा जुआ फड़
थाना क्षेत्र के उदयुपर, डोभी, मनेरी के जंगलों में खुलेआम जुआ खिलाया जा रहा हैं जो काफी उच्च तकनीक के माध्यम से खिलाया जा रहा है सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार जुआ खिलाने वालों के एजेंट मुख्य मार्ग में खिलाड़ियों का इंतजार कर उन्हें फड़ तक लेकर जाते है, जंगल के अंदर जुआ फड़ में रेस्टोरेंट जैसी खाने, पीने की बेहतर सुविधा है। यहां जुआ खेलने के लिए दूर-दूर जिलें के खिलाड़ी आते हैं।
चाय, किराना दुकानों में बिक रही शराब
थाना बीजाडांडी मुख्यालय में देशी, विदेशी शराब दुकान है लेकिन इसके बाद भी थाना क्षेत्र के अधिकतर गांव की चाय व किराना दुकानों में देशी, विदेशी शराब बिक रही है। इस अवैध शराब बिक्री से शराब ठेकेदार की अच्छी मोटी कमाई हो रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार गांवों के शराब व्यवसायी शराब दुकान से सुबह 7 से 9 बजे के बीच व शाम को 6 से 8 बजे के बीच अपने वाहनों से शराब लेकर जाते है तथा अपनी दुकानों से खुलेआम बेचते हैं।