मंडला

लोधी क्षत्रिय मिलन समारोह में शामिल होंगी साध्वी राधिका पटेल

लोधी युवक-युवती परिचय एवं मिलन समारोह एक दिसंबर को

less than 1 minute read
Nov 28, 2019
लोधी क्षत्रिय मिलन समारोह में शामिल होंगी साध्वी राधिका पटेल

मंडला. लोधी युवक-युवती परिचय एवं मिलन समारोह एक दिसंबर को मातृछाया सिद्ध वनाश्रम बरगवां में आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि साधना भारती स्टार प्रचारक नई दिल्ली, अध्यक्षता डॉ विजय बरैया प्रदेशाध्यक्ष अभालोअक संघ भोपाल के साथ प्रमुख अतिथि के रूप में साध्वी राधिका पटेल डायरक्टर अपराजिता आईएएस एकेडमी दिल्ली भी शामिल होंगी। राधिका पटेल जरूरतमंद होनहार युवाओं को शिक्षा व प्रोत्साहित करके उनको आईएएस ऑफिसर बनाने का काम कर रही हैं। उनका जन्म नर्मदा किनारे ही हुआ है, इसलिये मां नर्मदा जी के प्रति उनकी प्रेमभाव ज्यादा रहा है। पिछले 2018 में नंगे पांव नर्मदा परिक्रमा के बाद चर्चा आई थी। परिक्रमा के दौरान नर्मदा खंड में शिक्षा, बाल विवाह और मां नर्मदा जी को प्रदूषण मुक्त का संदेश दिया था। जल्द ही भव्य रूप में जनसमुदाय व नर्मदा भक्तो के साथ मे परिक्रमा करने का उनका उद्देश्य है। राधिका दीदी को हाल हीं में बजरंग सेना राष्ट्रीय पार्टी मे नर्मदा खंड महिला मोर्चा अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। लोधी क्षत्रिय समाज के मिलन समारोह में साहेब लाल दशरिये राष्ट्रीय महासचिव अभालोअक संघ, चंद्रसिंह पटेल वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अभालोअक संघ भोपाल, एड रेखा पटेल प्रदेश अध्यक्ष महिला कार्यकारिणी, रमेश भटेरे पूर्व विधायक लांजी बालाघाट, संजय पटेल अध्यक्ष जनपद पंचायत जबलपुर, रतन सिंह ठाकुर, रमाकांत सिंगरौरे, नरेश पटेल, मुकेश ठाकुर, सीताराम पटेल, धनेश पटेल आदि शामिल होंगे।

Published on:
28 Nov 2019 12:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर