ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने सेवानिवृत्त 50 शिक्षकों का किया सम्मान
मंडला. शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में जिले के 50 रिटायर्ड शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया। जिले भर के रिटायर्ड शिक्षकों का सम्मान मार्च 2023 माह से ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन द्वारा सहायक आयुक्त विजय तेकाम के मुख्य आतिथ्य में और जिला पेंशन कार्यालय के अधिकारियों के विशिष्ट आतिथ्य में प्रतिमाह आयोजित किया जाता है। ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डीके सिंगौर ने बताया कि 30 जून को जिले से 43 शिक्षक सेवानिवृत हुए हैं, जिनका सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी प्रकार 8 शिक्षक जो 31 मई को सेवानिवृत्त हुए थे लेकिन किसी कारणवश सम्मान कार्यक्रम से छूट गए थे उनका सम्मान कार्यक्रम भी 30 जून को रिटायर हुए शिक्षकों के साथ किया गया। 8 जुलाई को उत्कृष्ट विद्यालय में संपन्न हुए सेवानिवृत शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिलेश नेटी, विशिष्ट अतिथि जिला कोषालय अधिकारी, यशवंत डिके सहायक जिला पेंशन अधिकारी, क्षेत्र संयोजक रंजीत गुप्ता उपस्थित रहे। सभी शिक्षकों का तिलक फूल माला, शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त रिटायर्ड शिक्षक राजेश क्षत्रिय ने कहा कि साल श्रीफल ग्रहण कर अपने आप को दायित्वों से रिटायर न समझें बल्कि समाज में अपनी नई भूमिका तय करें। कन्या शिक्षा परिसर से रिटायर्ड क्लास वन प्राचार्य शिव कुमार तंतुवाय ने विनोद स्वरूप कहा कि शिक्षक में बोलने की बहुत आदत होती है अब रिटायरमेंट के बाद अपने घर परिवार में संयम बरतना चाहिए जिससे घर परिवार में अप्रिय स्थिति न बने। इस पर उपस्थित सभी लोगों ने जमकर ठहाके लगाए और माहौल हास्य विनोद पूर्ण हो गया।
कविताओं से सभी का मोहा मन
रिटायर्ड शिक्षक हेमंत पटेल ने अपनी कविताओं से सभी का मन मोह लिया, मुख्य अतिथि जिला कोषालय अधिकारी अखिलेश नेटी ने कहा कि सभी रिटायर्ड शिक्षकों के स्वत्वों का भुगतान समय सीमा के अंदर कर दिया जाएगा। किसी को भी कोई परेशानी नहीं होगी। सहायक आयुक्त के प्रतिनिधि के रुप में उपस्थित रंजीत गुप्ता ने भी रिटायर्ड शिक्षकों को आश्वस्त किया कि विभागीय स्तर से यदि किसी को कोई समस्या है तो वह सीधे उनसे आकर मिले, उनका पूरा सहयोग किया जाएगा।
रिटायर्ड टीचर्स का किया आभार व्यक्त
ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डीके सिंगौर ने कहा कि एसोसिएशन की अब तक की समस्त उपलब्धियों में रिटायर्ड टीचर्स के सम्मान कार्यक्रम को सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हैं। उन्होंने कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाराजपुर की प्रभारी संकुल प्राचार्य विभा मिश्रा का आभार व्यक्त किया। जिन्होंने इस कार्यक्रम का खर्च स्वयं वहन किया है। एसोसिएशन की महिला विंग जिलाध्यक्ष मीना साहू ने आभार प्रदर्शन करते हुए अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों को अत्यधिक कम पेंशन मिलने पर चिंता व्यक्त की और सभी रिटायर्ड टीचर्स का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिलीप मरावी ने किया। इस अवसर पर एसोसिएशन की वरिष्ठ महिला उपाध्यक्ष सरिता सिंह, मोहगांव ब्लॉक अध्यक्ष लोक सिंह पदम, रविंद्र चौरसिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष अर्चना गुमास्ता, उमेश यादव, कमलेश मरावी सहित सहित नारायणगंज से कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।