सर्वर की समस्या के चलते नहीं हो पा रहा काम
मंडला. सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभांवित किया जा रहा है। योजनाओं का लाभ पात्र बच्चों को मिले इसके लिए कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों का प्रोफाईल अपडेशन और 9 वीं से 12 वीं तक के बच्चों की ई-केवाइसी कराई जा रही है। पहली से 8 वीं तक के बच्चों का प्रोफाईल अपडेशन का काम 12 जनवरी तक किया जाना था। इसके बाद अब 9 वीं से 12 वीं तक के बच्चे ही ई-केवाइसी करा सकेंगे।
मोबाइल में नहीं आ रहा ओटीपी
प्रोफाइल अपडेशन एवं ई केवाइसी के तहत शिक्षा विभाग के पोर्टल में छात्र-छात्राओं के दस्तावेजों अपेडट किए जा रहे थे। बताया जा है कि सर्वर की समस्या के चलते प्रोफाईल अपडेशन और ई-केवाइसी की प्रक्रिया में विलंब हो रहा है और हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं को सरकारी योजनाओं के लाभ मिल पाएगा या नहीं इसकी चिंता उनके अभिभावकों को सताने लगी है। विद्यार्थी कियोस्क के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। कभी पोर्टल ओपन नहीं हो रहा तो कभी विद्यार्थियों के मोबाइल में ओटीपी नहीं आ रहा। जिससे ई-केवाइसी का कार्य बाधित हो रहा है। वहीं विद्यार्थियों पर स्कूल से भी जल्द से जल्द ई-केवाइसी कराने का दबाव बनाया जा रहा है।