scriptतीसरे दिन SDRF ने रेस्क्यू कर निकाला नर्मदा नदी से बुजुर्ग का शव, नहाते समय हुआ था हादसा | third day resqued by SDRF narmada river found deadbody | Patrika News
मंडला

तीसरे दिन SDRF ने रेस्क्यू कर निकाला नर्मदा नदी से बुजुर्ग का शव, नहाते समय हुआ था हादसा

नर्मदा नदी में डूबे हुए व्यक्ति का शव होमगार्ड और एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर निकाल लिया है।

मंडलाMar 01, 2021 / 05:49 pm

Faiz

News

तीसरे दिन SDRF ने रेस्क्यू कर निकाला नर्मदा नदी से बुजुर्ग का शव, नहाते समय हुआ था हादसा

मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला स्थित पुलिस कंट्रोल रूम से 28 फरवरी को जिला होमगार्ड कार्यालय को सूचना मिली थी कि, थाना महाराजपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम अहमदपुर के निवासी मुरारी लाल विश्वकर्मा जिनकी उम्र 55 वर्ष है, नर्मदा नदी में नहाते समय 27 फरवरी को ग्राम अहमदपुर स्थित नर्मदा नदी में डूब गए हैं। इसके बाद पिछले तीन दिनों से जिला होमगार्ड जवानों और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम द्वारा नदी में सर्च अभियान चलाया जा रहा था, जिसपर आज यानी 1 मार्च को सफलता मिली है।

 

पढ़ें ये खास खबर- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस आज : लोगों को बताए गए नोबल विजेता वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकटरमण के आविष्कार

 

देकें खबर से संबंधित वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zmqck

तीन दिनों तक चला सर्चिंग अभियान

जानकारी मिलते ही होमगार्ड कार्यालय मंडला की टीम और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम अहमदपुर पहुंचकर रेस्क्यू उपकरणों एवं मोटरवोट की सहायता से सर्चिंग अभियान चलाया गया, जिसपर 1 मार्च को नर्मदा नदी में डूबे मुरारी लाल विश्वकर्मा का शव नदी से निकाल लिया गया है।

रेस्क्यू कार्य में होमगार्ड से कोमल सिंह हवलदार स्टोर मेन, एसडीईआरएफ की टीम से तोप सिंह कुलस्ते, आकाश ठाकुर, सन्नी श्रीवास, देवेंद्र भवेदी, संदीप जघेल , पवन सोनवानी, तीरत देशराज, सदन भांडे एवं होमगार्ड सैनिक सुखरत सिंह परते, वाहन चालक फग लाल बोपचे शामिल थे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zmo1s

Home / Mandla / तीसरे दिन SDRF ने रेस्क्यू कर निकाला नर्मदा नदी से बुजुर्ग का शव, नहाते समय हुआ था हादसा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो