मंडला. पारा जैसे जैसे बढ़ रहा है वैसे वैसे गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। गला सूखने लगा है। नगर में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर ठंडे पानी की व्यवस्था के लिए वाटर कूलर लगाये गये थे। इसमें 2 वाटर कूलर खराब पड़े हुये हैं तो कुछ वॉटर कूलर गर्म पानी दे रहे हैं। ऐसे में राहगीर पानी को भटक रहे हैं। जिम्मेदार इस ओर ध्यान दे रहे हैं जिसके चलते वाटर कूलर सही नहीं हो पा रहे हैं। जिस उददेश्य के लिए यह लगाये गये उसका लोगों को लाभ भी नही मिल पा रहा है।
अब जब पारा बढ़ा है तो ऐसे में लोग पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। नौ तपा के शुरूआती दिनों में ही लोग पानी के लिए यहां वहां भटकते दिखाई दे रहे है। हर साल की तरह इस साल भी राहगीर पीने के पानी की तालाश करते नजर आ रहे हैं। नगर के अनेक चौक चौराहों में वॉटर कूलर नगर पालिका के द्वारा लगाया तो गया है लेकिन नाम मात्र के लिए है। चौक चौराहों में लगे वॉटर कूलर क्षतिग्रस्त के साथ-साथ गंदगी भी दिखाई देती है। जिसको लेकर नगर पालिका प्रशासन ध्यान नही दे रहा है जब पत्रिका टीम ने नगर का भ्रमण किया तो पता चला कि नगर के अनेक वॉटर कूलर बंद के साथ-साथ गर्म पानी उगल रहा है जिससे राहगीर अपनी प्यास बुझाने के लिए ठंडे पानी की तलाश करते नजर आ रहे हैं।
वॉटर कूलर के स्थान को बना दिया कचरा घर
लालीपुर में स्थित वॉटर कूलर के नीचे बड़ी मात्रा में कचरा एकत्रित किया जा रहा है। राहगीरों ने स्थानीय दुकानदारों पर आरोप लगाए हैं कि यहां के दुकानदारों द्वारा दुकानों से निकलने वाली सामग्री यहां वहां फेंक दिया जाता है जिससे यहां गंदगी का अंबार दिखाई देता है।